नशीली चाय पीकर सो जाता था परिवार, फिर देवर-भाभी लड़ाते थे इश्क, प्रेम प्रसंग में बड़े भाई को धारदार हथियार से काट डाला
UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाल ही में हुए आदिल हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी का अपने देवर के साथ अवैध संबंध था. मृतक की पत्नी और उसके देवर के बीच प्रेम संबंध थे, जिसके चलते उन्होंने मिलकर आदिल को मारने की योजना बनाई.
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाल ही में हुए आदिल हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी का अपने देवर के साथ अवैध संबंध था. मृतक की पत्नी और उसके देवर के बीच प्रेम संबंध थे, जिसके चलते उन्होंने मिलकर आदिल को मारने की योजना बनाई. पहले उन्होंने पति और परिवार के अन्य सदस्यों को नशीली चाय पिलाई और फिर आदिल की हत्या कर दी. फिलहाल मृतक की पत्नी फरार है, जबकि पुलिस ने हत्यारोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है.
शादी के एक साल बाद देवर से प्रेम संबंध
यह पूरा मामला सरधना थाना क्षेत्र के नानू गांव का है. राशिद के बड़े बेटे आदिल को उसकी मौसी ने गोद लिया था। वह भूमिया पुल स्थित अपने मकान में रहता था. वह कभी-कभी अपने गांव नानू भी आता था. करीब साढ़े तीन साल पहले आदिल की शादी मुजफ्फरनगर निवासी गजाला से हुई थी. दोनों शहर में साथ रहने लगे. शादी के करीब एक साल बाद गजाला को अपने देवर गुलफाम से प्यार हो गया.
पहले ही खरीद लेती थी नशीली गोलियां
आदिल जब भी नानू गांव जाता था, तो गजाला पहले से ही नशीली गोलियां खरीदकर रख लेती थी और चाय में मिलाकर सभी को पिला देती थी. चाय पीने के बाद सभी सो जाते थे और गजाला अपने देवर के साथ समय बिताती थी. लेकिन एक दिन आदिल को इसके बारे में पता चल गया, और उसने इसका विरोध किया.
ADVERTISEMENT
पहले ही खरीद लेती थी नशीली गोलियां
पुलिस के अनुसार, गजाला ने गुलफाम के साथ मिलकर आदिल की हत्या की योजना बनाई. उन्होंने पहले आदिल और परिवार के सदस्यों को नशीली चाय पिलाई और फिर धारदार हथियार से आदिल की हत्या कर दी। जब आदिल की जान नहीं गई तो गुलफाम ने उसे धारदार हथियार से काटकर मार डाला. पुलिस ने गुलफाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि गजाला की तलाश जारी है.
ADVERTISEMENT