'तेरे पास बाइक नहीं...', कहकर Girlfriend ने किया Breakup तो प्रेमी बन गया बाइक चोर, लगा दी गाड़ियों की लाइन

ADVERTISEMENT

 'तेरे पास बाइक नहीं...', कहकर Girlfriend ने किया Breakup तो प्रेमी बन गया बाइक चोर, लगा दी गाड़ियों की लाइन
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने बाइक की चोरी सिर्फ इसलिए शुरू कर दी क्योंकि उसके पास बाइक नहीं थी, और इसी वजह से उसकी प्रेमिका ने उसका साथ छोड़ दिया था.

प्रेमिका के ब्रेकअप ने बनाया चोर

प्रेमिका के ब्रेकअप के बाद, वह युवक बाइक चोर बन गया और नई-नई बाइकें चोरी करके अपनी प्रेमिका को प्रभावित करने की कोशिश करता था. इसके बावजूद, उसकी प्रेमिका उससे बात नहीं करती थी, जिससे वह और ज्यादा चोरी करने लगा.

बाइक न होने पर ताने

पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. सच्चाई जानकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गए. पुलिस ने उसके पास से 25 चोरी की बाइकें बरामद कीं और आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया.

ADVERTISEMENT

पुलिस की कार्रवाई

वृंदावन से बाइक चोरी की घटना के बाद, पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. सर्विलांस टीम की मदद से पता चला कि बाइक चोर पिरिगढ़ी का रहने वाला राहुल सिंह है. उसकी लोकेशन का पता चलने पर पुलिस ने उसका पीछा किया और रूकमणि विहार गोल चक्कर के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया.

आदत में बदल गई चोरी

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने ही बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मथुरा, अलीगढ़, हाथरस और हरियाणा के नंबर वाली लगभग 25 बाइकें बरामद कीं. आरोपी ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने बाइक न होने के कारण उसका साथ छोड़ दिया था, जिससे वह नशे का आदी हो गया और बाइक चोरी करने लगा। उसने यह भी बताया कि हर बार बाइक चोरी करने के बाद वह अपनी प्रेमिका के सामने से जरूर गुजरता था.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜