Viral Video: सपा विधायक की खुलेआम गुंडई, वर्कशॉप पर सरकारी गनर संग मचाया कोहराम, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Lucknow SP MLA Viral Video: यूपी में समाजवादी पार्टी के एक पूर्व विधायक की गुंडई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सपा विधायक इसमें हाथ में डंडा लेकर एक शख्स पर हमला करते दिख रहे हैं। साथ ही उनका सरकारी गनर भी लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ADVERTISEMENT
लखनऊ: देवरिया की भाटपाररानी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आशुतोष उपाध्याय ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी की साख पर बट्टा लगा दिया है। इन दिनों उपाध्याय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो खुलेआम सड़क पर अपने सरकारी गनर के साथ गुंडई और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि सपा विधायक आशुतोष उपाध्याय किसी काम से लखनऊ के गोमती नगर इलाके में एक मोटर वर्कशॉप पर पहुंचे थे, यहीं किसी बात को लेकर वो वर्कशॉप के स्टाफ से नाराज हो गये। फिर क्या था पूर्व विधायक ने डंडा उठाया और वर्कशॉप के स्टाफ पर बरसाने लगे। उनकी देखा देखी उनका सरकारी गनर भी पास खड़े लोगों पर कहर बन कर टूट पड़ा। मगर लाठी भांज कर पूर्व सपा विधायक का गुस्सा शांत नहीं हुआ। दूसरे कैमरे में नजर आ रहा है कि कैसे जान बचाने भागे मोटर मैकेनिक और उसके साथियों को उन्होंने अपने स्टाफ की मदद से दोबारा घेरा और बेरहमी से पिटाई की।
सड़क पर दौड़ा कर की मारपीट
पुलिस में दी गई शिकायत में मोटर गैराज में काम करने वाले शख्स लाल जी उर्फ लालू ने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक, उनके सरकारी गनर और ड्राइवर ने उसे जाति सूचक गालियां दीं और अचानक डंडे से हमला कर दिया। जब वो जान बचाने के लिये भागा तो विधायक और उनके गनर ने उसे सड़क पर दौड़ा कर एक बार फिर पकड़ लिया और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायतकर्ता के मुताबिक इस हमले में उसे सिर पर चोटें आई हैं जिसकी तस्दीक सीसीटीवी की फुटेज से की जा सकती है।
पूर्व सपा विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
चूंकि गोमती नगर के न्यू इंडिया मोटर्स में काम करने वाला पीड़ित दलित समाज से आता है लिहाजा पुलिस ने उसकी शिकायत पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही हमला करने, चोट पहुंचाने और धमकी देने की धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि योगी की पुलिस समाजवादी पार्टी के इस बिगड़ैल पूर्व विधायक का इलाज जल्द ही करेगी।
ADVERTISEMENT