दो लड़कियां साथ जीना चाहती थीं, घरवालों को रिश्ता पसंद नहीं था, रुला देगी लेस्बियन कपल खुशबू-तनु के सुसाइड की कहानी

ADVERTISEMENT

दो लड़कियां साथ जीना चाहती थीं, घरवालों को रिश्ता पसंद नहीं था, रुला देगी लेस्बियन कपल खुशबू-तनु के सुसाइड की कहानी
social share
google news

Crime Story: 31 जुलाई की शाम 6 बजे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना महुआखेड़ा इलाके में दाऊद खां रेलवे स्टेशन के पास दो सहेलियों ने राजधानी एक्सप्रेस के सामने आकर जान दे दी. दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में बिखर गए. खुशबू एलएलबी और तनु बीएससी कर रही थीं. दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर रेलवे ट्रैक पर खड़ी रहीं. ट्रेन ड्राइवर ने हॉर्न बजाया, लेकिन वे ट्रैक से नहीं हटीं, और ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई. उनकी एक सहेली ने उनके रिश्ते का खुलासा किया.

दो लड़कियां साथ जीना चाहती थीं...

सहेली के अनुसार, खुशबू और तनु रतन प्रेम डीएवी इंटर कॉलेज में साथ पढ़ती थीं और वहीं से उनकी दोस्ती शुरू हुई. दोनों का साथ घूमना-फिरना और खाना-पीना चलता था, और वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाती थीं. खुशबू लड़कों की तरह रहती थी और तनु को उससे प्यार हो गया. दोनों ने एक दिन एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया और उनका अफेयर शुरू हो गया.

ग्रेजुएशन में आते-आते दोनों अलग-अलग कॉलेज चली गईं, लेकिन उनकी बातचीत रोज होती थी और वे मिलती भी रहती थीं. दोनों साथ में खाटू श्याम दर्शन करने और मंगलायतन घूमने गईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर आयुषतनु-जान और आयुष लवर नाम से दो अकाउंट बनाए, जिनमें उन्होंने एक-दूसरे के साथ फोटो और वीडियो डाले. इससे स्पष्ट है कि वे एक-दूसरे से बहुत प्यार करती थीं.

ADVERTISEMENT

घरवालों को रिश्ता पसंद नहीं था

सहेली ने पुलिस को बताया कि इस बीच खुशबू के परिवार को उनके रिश्ते की भनक लग गई. तनु कई बार खुशबू के घर आकर रुकती थी, जिससे खुशबू के भाई को शक हुआ. भाई ने दोनों को समझाया, लेकिन वे नहीं मानीं. घर में हंगामा हुआ, तनु के परिवार को इस रिश्ते के बारे में कुछ पता नहीं था. खुशबू के घरवालों ने उस पर पाबंदियां लगानी शुरू कर दीं.

खुशबू की पढ़ाई छुड़वाने का फैसला हुआ. दोनों फोन पर बात करके खूब रोती थीं. जब घरवालों को लगा कि इसे रोकना जरूरी है, तो उन्होंने खुशबू की पढ़ाई छुड़वाने का फैसला लिया. सहेली ने बताया कि 30 जुलाई को खुशबू ने उसे फोन किया और कहा कि तुम मेरे घर आओ, फिर हम बाहर कुछ खाने-पीने के बहाने निकलेंगे. 31 जुलाई को सहेली खुशबू के घर गई, और बाहर उन्हें तनु भी मिल गई. तीनों डोमिनोज गए, पिज्जा खाया और फिर एसवी कॉलेज गए.

ADVERTISEMENT

घरवालों को रिश्ता पसंद नहीं था

सहेली ने बताया कि उस समय दोनों ने कहा था कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं जी सकतीं. अगर वे एक नहीं हो पाईं, तो सुसाइड कर लेंगी. सहेली ने सोचा कि वे मजाक कर रही होंगी. लेकिन बाद में पता चला कि उन्होंने सच में आत्महत्या कर ली.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜