Kuwait Fire: कुवैत की एक इमारत में लगी भीषण आग, 41 लोगों की मौत, मृतकों में कई भारतीय शामिल

ADVERTISEMENT

Kuwait Fire: कुवैत की एक इमारत में लगी भीषण आग, 41 लोगों की मौत, मृतकों में कई भारतीय शामिल
social share
google news

Kuwait Fire: कुवैत के मंगाफ में बुधवार सुबह एक इमारत में लगी भीषण आग में 41 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए. मरने वालों में 40 भारतीय शामिल हैं. कुवैत में भारतीय दूतावास ने कहा कि आग की घटना में 30 से अधिक भारतीय श्रमिक घायल हो गए. घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे मंगाफ शहर में हुई. वरिष्ठ पुलिस कमांडर ने स्टेट टीवी को बताया, 'जिस इमारत में आग लगी, उसका इस्तेमाल मजदूरों के आवास के लिए किया जाता था और वहां बड़ी संख्या में मजदूर थे.'

भीषण आग में 41 लोगों की मौत, 30 घायल

अधिकारियों ने बताया कि आग बुधवार सूबह कुवैत के मंगाफ इलाके में छह मंजिला इमारत की रसोई में लगी. अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इमारत में करीब 160 लोग रहते थे, जो एक ही कंपनी के कर्मचारी हैं. कुवैत में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'भारतीय श्रमिकों से जुड़ी आग की दुखद घटना के संबंध में दूतावास ने एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +965-65505246 शुरू किया है. सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ें. दूतावास हर संभव सहायता करेगा.'

भारतीय राजदूत की पहल

घायलों से मिलने के लिए कुवैत में भारत के राजदूत आदर्श स्वैका ने अल-अदन अस्पताल का दौरा किया, जहां आग की घटना में घायल हुए 30 से अधिक भारतीय लेबर को भर्ती कराया गया है. उन्होंने कई मरीजों से मुलाकात की और उन्हें दूतावास की ओर से पूरी सहायता का आश्वासन दिया. 

ADVERTISEMENT

बिल्डिंग मालिक पर कार्रवाई

कुवैत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कुवैत के आंतरिक मंत्री शेख फहाद अल-यूसुफ अल-सबाह ने पुलिस को मंगाफ बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. मंत्री ने आग लगने की जगह का दौरा करने के बाद एक बयान में कहा, 'आज जो कुछ हुआ, वह कंपनी और बिल्डिंग मालिकों के लालच का नतीजा है.' उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी तरह के सुरक्षा आवश्यकताएं पूरी करने का आदेश दिया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜