‘बच्चों को बताना, तुम्हारा बाप कायर था’, लापता पुलिस अधिकारी ने पत्नी को इमोशनल लेटर, लेटर रुला देगा!

ADVERTISEMENT

‘बच्चों को बताना, तुम्हारा बाप कायर था’, लापता पुलिस अधिकारी ने पत्नी को इमोशनल लेटर, लेटर रुला देगा!
social share
google news

Kanpur News: कानपुर में पुलिस विभाग के वायरलेस विभाग में तैनात हेड ऑपरेटर लापता हैं, और अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस को उनकी तलाश के दौरान एक पत्र मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि कर्ज की वजह से वे घर छोड़कर जा रहे हैं और बच्चों को बताया जाए कि उनका पिता कायर था.

लापता वायरलेस ऑपरेटर 

कानपुर नगर के 147 सी, राजीव नगर, विनायकपुर निवासी दीपेंद्र कुमार पुलिस विभाग में हेड वायरलेस ऑपरेटर हैं, उनकी तैनाती फतेहगढ़ पुलिस लाइन में है. वे इन दिनों फतेहगढ़ के मुहल्ला दुर्गा कालोनी भोलेपुर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे. 11 जुलाई की रात करीब ढाई बजे वे बिना बताए घर से चले गए.

फतेहगढ़ के कंपोजिट विद्यालय में शिक्षिका उनकी पत्नी कामिनी ने उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जांच के दौरान पुलिस को दीपेंद्र का लिखा पत्र मिला.

ADVERTISEMENT

पत्नी को लिखा पत्र

पत्र में लिखा था कि 'मैं तुम सबको छोड़कर जा रहा हूं. ज्यादा रुपये कमाने के चक्कर में लगभग एक साल पहले पांच लाख रुपये का ऑनलाइन धोखा हो गया था, जिसकी भरपाई अब तक कर रहा हूं. इसके चलते मुझे अपनी अंगूठी तक बेचनी पड़ी. तुमसे क्या कहते, तुम्हारे विश्वास को इतनी बार ठेस पहुंचा चुका हूं. जाते-जाते तुम पर भार डालकर जा रहा हूं. मेरे ऊपर बहुत कर्ज हो चुका है. शायद मेरे न रहने पर इतनी रकम मिल जाए जिससे कर्ज उतर जाएगा और बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित हो सके. बैंक ऑफ बड़ौदा का 11 लाख रुपये का लोन बाकी है. इसके अलावा और भी लोन हैं.’ ऑपरेटर ने पत्र में कार्यालय के साथियों से लिए गए रुपयों का भी जिक्र किया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜