गैंगस्टर रवि काना और काजल भारत लाए गए, गर्लफ्रेंड के साथ थाईलैंड में दबोचा गया था

ADVERTISEMENT

गैंगस्टर रवि काना और काजल भारत लाए गए, गर्लफ्रेंड के साथ थाईलैंड में दबोचा गया था
Ravi kana | kajal Jha exclusive photo
social share
google news

Noida News: नोएडा पुलिस ने एक अहम गिरफ्तारी की है, जहां संदिग्ध स्क्रैप माफिया मामलों में शामिल रवि काना और उसकी साथी काजल झा को थाईलैंड से डिपोर्टत कर दिया गया है. इस मामले में रवि काना लंबे समय तक स्क्रैप उत्पादों की तस्करी के आरोपों से घिरे रहे.

गैंगस्टर रवि काना और काजल भारत लाए गए

दोनों से नोएडा पुलिस ने पूछताछ की जिसमें दोनों ने खुलासा किया की 31 दिसंबर 2023 को भारत से फरार होकर थाईलैंड पहुंच गए थे. नोएडा पुलिस ने शनिवार दोपहर 2 बजे रवि काना और काजल झा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. उन्हें नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

थाईलैंड में गिरफ्तार किए गए थे दोनों

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रवि काना और काजल झा आपसी सहमति से 31 दिसंबर 2023 को भारत से थाईलैंड भाग गए थे. नोएडा पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए रवि काना और काजल झा को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया है. कुछ दिनों बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

रवि काना और काजल झा की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस ने थाई पुलिस से संपर्क स्थापित किया था. थाई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और भारत भेज दिया. इस मामले में रवि काना और काजल झा के खिलाफ अभी तक कोई कोर्ट का फैसला नहीं आया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜