मुझे जेल में सड़ा दो, लेकिन बीवी साथ नहीं रहूंगा... पत्नी से तंग होकर नोएडा भाग आया बेंगलुरु का इंजीनियर, ऐसा क्या हुआ था

ADVERTISEMENT

मुझे जेल में सड़ा दो, लेकिन बीवी साथ नहीं रहूंगा... पत्नी से तंग होकर नोएडा भाग आया बेंगलुरु का इंजीनियर, ऐसा क्या हुआ था
social share
google news

Noida News: भारत में यह कहा जाता है कि पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है, जिसमें वे हर स्थिति में एक-दूसरे का साथ निभाने का वचन लेते हैं. लेकिन बेंगलुरु के एक टेक्नीशियन, विपिन गुप्ता अपनी पत्नी से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने बेंगलुरु छोड़कर नोएडा भागने का फैसला कर लिया. उन्होंने कहा कि वे जेल में रह लेंगे, लेकिन अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहते.

पति-पत्नी के रिश्ते में आई खटास

विपिन 4 अगस्त को अचानक लापता हो गया था और बाद में नोएडा के एक मॉल के पास मिला. उत्तरी बेंगलुरु का रहने वाला यह शख्स मॉल से मूवी देखकर निकला था और पुलिस उसे पकड़कर बेंगलुरु वापस ले आई.

टेक्नीशियन का अचानक गायब होना

घटना की शुरुआत तब हुई जब विपिन अचानक लापता हो गए. उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस पर आरोप लगाया कि वे विपिन को खोजने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर रहे हैं. पत्नी को शक था कि उनका अपहरण हो गया है, जिससे विपिन की गुमशुदगी की खबर वायरल हो गई.

ADVERTISEMENT

नोएडा में मिली लोकेशन

पुलिस को शुरू में कोई सुराग नहीं मिला क्योंकि विपिन ने अपना फोन बंद कर दिया था. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, और हवाई अड्डे के सीसीटीवी कैमरों की जांच के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिली. लेकिन नोएडा में खरीदे गए नए सिम कार्ड की मदद से पुलिस उन्हें ट्रैक करने में सफल रही.

पुलिस द्वारा विपिन की वापसी

विपिन की लोकेशन नोएडा के मॉल के पास मिली, जहां वह फिल्म देखकर बाहर निकले थे. जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा, तो उन्होंने कहा कि वे वापस नहीं जाना चाहते और जेल में रहना पसंद करेंगे. आखिरकार, पुलिस ने उन्हें समझाया कि उनकी पत्नी द्वारा दर्ज गुमशुदगी की शिकायत तभी बंद हो सकती है जब वह खुद वहां मौजूद हों, जिसके बाद विपिन मान गए.

ADVERTISEMENT

पत्नी से परेशान होकर बेंगलुरु छोड़ने का निर्णय

विपिन ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी उन्हें परेशान करती है. उन्होंने कहा कि वह उनकी दूसरी पत्नी हैं और पहले से एक 12 साल की बेटी की मां हैं. उनके साथ शादी के बाद उनकी एक 8 महीने की बेटी भी है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜