बहन पहनती थी उल्टे-सीधे कपड़े, भाई ने तवा मारकर कर दी हत्या, जीजा पर आरोप लगा भिजवाया जेल, ऐसे खुली पोल
Barabanki News: आरोपी भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बड़ी बहन उल्टे-सीधे कपड़े पहनती थी, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद होता था.
ADVERTISEMENT

Up News: उत्तर प्रदेश के इटावा में विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. छोटे भाई ने अपनी बहन के सिर पर तवा मारकर उसे घायल कर दिया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिवार ने अपने बेटे को बचाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए पति और दो अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. आरोपी भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बड़ी बहन उल्टे-सीधे कपड़े पहनती थी, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद होता था.
भाई ने तवा मारकर कर दी हत्या
हत्या वाले दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. बड़ी बहन ने छोटे भाई की पिटाई कर दी, जिसके बाद भाई को गुस्सा आ गया और उसने पास में रखे तवे को बहन के सिर पर दे मारा, जिससे वह घायल हो गई. इलाज के दौरान बहन की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक आरती अपने छोटे भाई और दो बच्चों के साथ अकेली रहती थी. हत्यारे भाई ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
जीजा पर आरोप लगा भिजवाया जेल
यह घटना इटावा जिले के भरथना थाना क्षेत्र के रानीनगर में हुई. मृतक आरती की चाची पार्षद गीता देवी ने 20 मई को भरथना पुलिस को तहरीर दी थी. शिकायत में बताया गया था कि आरती और उसके पति राजीव उर्फ रिंकू के बीच रिश्ते सामान्य नहीं थे, जिसके चलते आरती अपने भाई विजय के साथ रह रही थी. पार्षद का आरोप है कि राजीव ने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर आरती पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
जांच के दौरान आरती के छोटे भाई विजय का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ की. विजय ने खुद ही अपनी बहन की हत्या करना स्वीकार कर लिया. इसके बाद विजय को गिरफ्तार कर लिया गया. इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि विजय ने कबूल किया कि उसकी बहन रात में बेतरतीब कपड़े पहनती थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और गुस्से में आकर विजय ने खाना बनाने वाले तवे से अपनी बहन के सिर पर कई वार कर दिये. आरती गंभीर रूप से घायल हो गई और गंभीर हालत में उसे भरथना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ADVERTISEMENT