अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी, मां ने दर्ज कराया केस
Abhinav Arora: अभिनव अरोड़ा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में उन्होंने सात यूट्यूबर्स के खिलाफ कोर्ट में याचिका भी दायर की है, लेकिन अब अभिनव की मां ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है कि उनके बेटे को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है।
ADVERTISEMENT

Abhinav Arora: अभिनव अरोड़ा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में उन्होंने सात यूट्यूबर्स के खिलाफ कोर्ट में याचिका भी दायर की है, लेकिन अब अभिनव की मां ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है कि उनके बेटे को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने मथुरा कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
अभिनव की मां की ओर से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। अभिनव अरोड़ा की मां ने मथुरा कोतवाली के एसएचओ को संबोधित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "सर, मेरे नाबालिग बेटे अभिनव अरोड़ा (धार्मिक वक्ता) को इस महीने की शुरुआत से 7 यूट्यूबर्स द्वारा ट्रोल किया जा रहा है। उस पर अश्लील कंटेंट के वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। जिसके चलते हमें काफी समय से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। इतना ही नहीं, हमें जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। इस संबंध में हम एसएसपी साहब से भी मिले हैं।" उन्होंने शिकायत में बताया कि उन्हें सोमवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से भी धमकियां मिली हैं। उन्होंने पुलिस को वह नंबर भी दिया है जिसके जरिए अभिनव अरोड़ा को जान से मारने की धमकियां मिली हैं।
अभिनव अरोड़ा ने यूट्यूबर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत की
इससे पहले सात यूट्यूबर्स के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभिनव को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी। अभिनव की मां ने मथुरा के एसएसपी को सात यूट्यूबर्स और अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने आपराधिक साजिश के तहत अभिनव अरोड़ा को बदनाम करने और परेशान करने के लिए ऐसा किया है।
ADVERTISEMENT
इन यूट्यूबर्स ने ऐसे वीडियो बनाए जो जानबूझकर सनातन धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और उनका अपमान करने के उद्देश्य से तैयार किए गए थे। परिवार का आरोप है कि इन यूट्यूबर्स ने वीडियो के जरिए हिंदू धर्म की प्रथाओं और मान्यताओं के खिलाफ नफरत फैलाने का काम किया है। उन्होंने कहा है कि इन वीडियो ने न केवल उनके बेटे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है बल्कि उसकी दिनचर्या को भी प्रभावित किया है। अभिनव अब बिना किसी डर के अपने धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन नहीं कर पा रहा है और उसे शारीरिक और ऑनलाइन उत्पीड़न का डर है।
रामभद्राचार्य की फटकार पर बोले अभिनव अरोड़ा- 'ऐसी छोटी-छोटी बातों को राष्ट्रीय मुद्दा न बनाएं'
परिवार का दावा है कि इन वीडियो में अभिनव के पिता का मजाक उड़ाया गया, जिससे उनके परिवार की गरिमा और मानसिक शांति को बहुत नुकसान पहुंचा है। इन यूट्यूबर्स की हरकतों ने परिवार को मानसिक तनाव और आत्महत्या के कगार पर ला खड़ा किया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT