बच्चे को बाइक पर बैठाकर शख्स ने किया जानलेवा स्टंट, Viral Video ने मचाया हड़कंप, पब्लिक बोली- 'अरेस्ट करो'
Viral Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बाइक पर स्टंट कर रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बाइक पर एक छोटा बच्चा भी बैठा हुआ है. इसके बावजूद युवक चलते हुए हाइवे पर खतरनाक स्टंट कर रहा है.
ADVERTISEMENT
Viral Video: सोशल मीडिया पर स्टंट के वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं, जो कभी-कभी हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो देखकर तो अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो साझा कर रहे हैं, जिसे देखकर आपको गुस्सा आ सकता है. इस वीडियो में एक युवक बाइक पर स्टंट कर रहा है, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
खतरनाक स्टंट का शिकार बच्चा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बाइक पर स्टंट कर रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बाइक पर एक छोटा बच्चा भी बैठा हुआ है. युवक बच्चे के साथ खतरनाक स्टंट कर रहा है. वह बाइक के ऊपर खड़ा हो जाता है. और ये सब कुछ एक बेहद व्यस्त हाइवे पर हो रहा है. अगर ये युवक एक सेकेंड के लिये भी बाइक का संतुलन खो बैठता, या फिर हाइवे पर चलता कोई और वाहन इन्हें टक्कर मार देता तो स्टंट कर रहे इस युवक के साथ-साथ बच्चे की भी जान जा सकती थी. बच्चा इस स्टंट का शिकार हो सकता था. सोशल मीडिया पर पोस्ट किये इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वीडियो यूपी के सीतापुर में नेशनल हाइवे नंबर 24 का है. ये वही हाइवे है जो यूपी की राजधानी लखनऊ को दिल्ली से जोड़ता है।
पुलिस ने लिया संज्ञान
इस वीडियो को एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया है और यूपी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इस युवक का ड्राइविंग लाइसेंस जिंदगी भर के लिये रद्द कर देना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि युवक यह सब सिर्फ वायरल होने के लिए कर रहा है. कई लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वीडियो देखने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है और यूपी पुलिस ने वीडियो पर पोस्ट का रिप्लाई करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ADVERTISEMENT