VIDEO: रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे पति-पत्नी, तभी पास आती ट्रेन को देख खाई में लगा दी छलांग और फिर

ADVERTISEMENT

VIDEO: रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे पति-पत्नी, तभी पास आती ट्रेन को देख खाई में लगा दी छलांग और फिर
social share
google news

Viral Video: राजस्थान के पाली जिले में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. गोरमघाट के रेलवे ट्रैक पर फोटोशूट कर रहे एक दंपती ने ट्रेन के आने पर गहरी खाई में कूदकर अपनी जान जोखिम में डाल दी. इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोरमघाट की पहाड़ी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती है, जहाँ घुमावदार रेलवे पुल, बहते झरने और गुफाएँ हैं. यहाँ पाली और आसपास के क्षेत्र से कई पर्यटक आते हैं, खासकर मानसून के मौसम में जब हरियाली बढ़ जाती है और यह स्थान और भी खूबसूरत हो जाता है.

रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे पति-पत्नी

हालांकि, कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे पुल पर यात्रा करते हैं और फोटोशूट कराते हैं. ऐसा ही एक उदाहरण बगड़ी के कलाल पिपलिया निवासी राहुल और उनकी पत्नी जाह्नवी का है. दोनों ने खाई के ऊपर बने रेलवे ट्रैक को खाली समझकर बीच में फोटोशूट करना शुरू कर दिया. तभी अचानक कामलीघाट से फुलाद की ओर जा रही ट्रेन आ गई. दोनों घबराकर 102 नंबर रेलवे पुल से खाई में कूद गए. इससे राहुल और जाह्नवी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना के समय राहुल के साडू और साली भी वहाँ मौजूद थे, लेकिन वे पहले ही पुल से नीचे आ चुके थे.

सामने से ट्रेन आता देख खाई में लगा दी छलांग 

इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को घायल अवस्था में बाहर निकाला. राहुल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया, जबकि जाह्नवी को पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद अधिकारियों ने गोरमघाट आने वाले पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बारिश के मौसम में पहाड़ी और अन्य खतरनाक जगहों पर सेल्फी या फोटोशूट से बचने की सलाह दी गई है.

ADVERTISEMENT

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राहुल और जाह्नवी को ट्रैक पर चलते और फोटोशूट करते देखा जा सकता है। अचानक ट्रेन के आने से वे घबरा गए और खाई में कूद गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लोको पायलट ने पुल पर युवक-युवती को देखकर समय रहते ब्रेक लगा दिए थे, जिससे ट्रेन पुल पर रुक गई थी। लेकिन ट्रेन के पास आते ही दोनों घबरा गए और नीचे कूद गए। अधिकारियों ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को चेतावनी दी है कि ट्रेन के पुल पर चलना बेहद खतरनाक है और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜