नदी में 1 युवक डूबने लगा तो बचाने के लिए 5 ने लगाई छलांग, जो डूब रहा था वो बच गया, बाकी 5 दोस्तों की मौत, देखें Live Video
Jaipur News: जो डूब रहा था वो बच गया. लेकिन जो बचाने गए वो सभी 5 दोस्त डूब गए. इस दौरान बाकी सभी लोग उनके वीडियो बनाते रहे, लेकिन मदद के लिए किसी ने हाथ नहीं बढ़ाया.
ADVERTISEMENT
Viral Video: राजस्थान के जयपुर में बारिश के दौरान बांध पर मस्ती करना पांच दोस्तों के लिए जानलेवा साबित हुआ. रविवार को अपने दोस्तों के साथ आनंद लेने पहुंचे ये युवक पानी में डूबने से अपनी जान गंवा बैठे. कानोता बांध की रपट पर बारिश का पानी बह रहा था, और उसमें 6 दोस्त मस्ती कर रहे थे. अचानक एक दोस्त फिसलकर पानी में गिर गया. उसे बचाने के प्रयास में एक-एक करके सभी दोस्त पानी में कूदे. दुर्भाग्यवश, जो डूब रहा था, वह तो बच गया, लेकिन उसे बचाने गए पांचों दोस्त डूब गए. इस दौरान वहां मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की.
जो डूब रहा था वो बच गया
यह घटना जयपुर के कानोता डेम पर हुई, जहां भारी बारिश के बाद पानी देखने के लिए शहरवासी इकट्ठा हुए थे. इसी भीड़ में ये 6 दोस्त भी शामिल थे, लेकिन रविवार शाम करीब 4 बजे यह हादसा हो गया.
5 दोस्तों की हो गई मौत
सूचना के अनुसार, राज बृजवासी नामक युवक का पैर फिसल गया और वह धीरे-धीरे बांध में डूबने लगा. इसे देखकर उसके पांच दोस्त हर्ष नागौरा, विनय मीणा, विवेक माहौर, अजय माहौर और हरकेश मीणा उसे बचाने के लिए पानी में कूद गए. हालांकि, राज ने किसी तरह किनारे पर आकर अपनी जान बचा ली, लेकिन उसके बाकी सभी दोस्तों की डूबने से मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
SDRF ने निकाले पानी में डूबे शव
एसीपी मुकेश चौधरी के अनुसार, कुल 6 युवक पानी में बह गए थे, जिनमें से एक की जान बच गई, लेकिन 5 युवक डूब गए. इसके बाद एसडीआरएफ और सिविल डिफेन्स के जवानों ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों के शवों को बाहर निकाला. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मृतक जयपुर के शास्त्रीनगर और झोटवाड़ा के रहने वाले थे, जिनके शव सवाई मानसिंह अस्पताल में रखवाए गए हैं.
ADVERTISEMENT