Video: 'एक दिन मर जाऊं...' भजन पर नाचते-नाचते सरकारी टीचर की मौत, पत्नी के सामने ही दम तोड़ा
Jaipur News: जयपुर में 45 वर्षीय शिक्षक की एक कार्यक्रम में डांस करते समय अचानक मौत हो गई. दरअसल, मृतक के बड़े भाई के रिटायरमेंट पर भजन संध्या का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में शिक्षक खुशी से डांस कर रहा था.
ADVERTISEMENT
Jaipur News: जयपुर में 45 वर्षीय शिक्षक की एक कार्यक्रम में डांस करते समय अचानक मौत हो गई. दरअसल, मृतक के बड़े भाई के रिटायरमेंट पर भजन संध्या का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में शिक्षक खुशी से डांस कर रहा था. नाचते-नाचते अचानक वह लड़खड़ाकर गिर पड़ा और फिर वापस खड़ा नहीं हो पाया.
भजन पर नाचते-नाचते 45 साल के शिक्षक की मौत
लोगों को स्थिति समझने में देर नहीं लगी और कार्यक्रम को बीच में रोककर करीब 10 मिनट तक उसे सीपीआर दिया गया. मुंह से भी सांस देने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना जयपुर के रेणवाल के भैंसलाना गांव की है.
बड़े भाई के रिटायरमेंट का कार्यक्रम था
भैंसलाना स्थित जालबली बालाजी मंदिर में शुक्रवार रात बड़े भाई के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 45 वर्षीय शिक्षक मन्नाराम जाखड़ भी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शुक्रवार सुबह अपने पैतृक गांव भैंसलाना आए. उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुंडोती से शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए अपने बड़े भाई मंगल जाखड़ को बधाई देने के लिए भजन संध्या में भाग लिया. भक्तिमय माहौल में शिक्षक मन्नाराम खुद को रोक नहीं पाए और पहले चार-पांच भजनों पर खूब नाचे और फिर थोड़ी देर बाद बैठ गए.
ADVERTISEMENT
पत्नी के सामने ही दम तोड़ा
रात करीब 12 बजे गायकों ने 'इक दिन मर जाऊं ला कानूड़ा, धारी मुस्कान के मारे...' भजन पर मन्नाराम फिर से नाचने लगे, लेकिन कुछ ही पलों में नीचे गिर पड़े. पहले लोगों ने इसे नृत्य का ही हिस्सा समझा, लेकिन कुछ लोगों ने समझदारी दिखाते हुए उन्हें सांस देने का प्रयास किया. इसके बाद तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार, मन्नाराम जोधपुर जिले के जुड़ गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक थे. घटना से कुछ ही मिनट पहले उन्होंने पत्नी सहित पूरे परिवार के साथ भी डांस किया था। शिक्षक की मौत की खबर से पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। एकाएक हुई इस घटना पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है. रिटायरमेंट पर शनिवार को बालाजी महाराज की सवामणी का कार्यक्रम होना था, लेकिन अब चारों तरफ शोक का माहौल है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT