अवैध संबंध में रोड़ा बने पति, पति की एक्सीडेंट से हुई थी मौत, पर पत्नी के मोबाइल के इस मैसेज ने खोली मर्डर मिस्ट्री

ADVERTISEMENT

अवैध संबंध में रोड़ा बने पति, पति की एक्सीडेंट से हुई थी मौत, पर पत्नी के मोबाइल के इस मैसेज ने खोली मर्डर मिस्ट्री
social share
google news

Crime News: राजस्थान के दौसा जिले में एक ट्रक क्लीनर की मौत को शुरू में हादसा समझा गया, लेकिन पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने जांच जारी रखी. इस बीच, मृतक की पत्नी ढाई महीने तक सब कुछ छुपाती रही. जब पुलिस ने उसके मोबाइल की जांच की, तो एक अवैध प्रेम संबंध और हत्या की साजिश का खुलासा हुआ.

पति की एक्सीडेंट से हुई थी मौत

मुरारी लाल बैरवा, जो जेलमपुरा गांव का निवासी था, 20 मई की रात ट्रक चालक बाबूलाल मीणा के साथ असम से दौसा आ रहा था. रास्ते में सिकंदरा थाना क्षेत्र के रेटा गांव के पास, बाबूलाल ने मुरारी लाल को शराब पिलाई और फिर उस पर ट्रक चढ़ा दिया.

पत्नी के कहने पर उसके प्रेमी ने दी थी नौकरी

21 मई की सुबह जब मुरारी लाल की सिर कुचली हुई लाश हाईवे किनारे मिली, तो इसे सड़क दुर्घटना माना गया. हालांकि, हत्या की आशंका के चलते एसपी रंजीता शर्मा ने जांच मानपुर के डीएसपी दीपक मीणा को सौंपी.

ADVERTISEMENT

DSP दीपक मीणा को सौंपी गई थी जांच

जांच के दौरान पता चला कि मुरारी लाल और उसकी पत्नी केसंता बैरवा शादी के बाद खुशी से रह रहे थे. लेकिन बाद में, बाबूलाल मीणा ने केसंता को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए, और वे खुलकर साथ जीना चाहते थे. उनके रास्ते में मुरारी लाल बाधा बन रहा था, इसलिए उन्होंने उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की साजिश रची. महिला ने अपने पति को प्रेमी बाबूलाल के ट्रक पर क्लीनर की नौकरी दिलवा दी, जिससे हत्या की योजना को अंजाम दिया जा सके.

मोबाइल मैसेज से खुला राज इधर

साजिश के तहत ट्रक चालक बाबू लाल बैरवा ने असम से दौसा लौटते समय मुरारी को शराब पिलाकर ट्रक से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार उसने इसकी जानकारी केसंता को दी. यह मैसेज पुलिस तक पहुंचा और पूरा मामला उजागर हो गया. पुलिस ने प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜