'मैं पत्नी और सास से परेशान हूं, इसलिए जान दे रहा हूं...', सुसाइड के बाद युवक का वीडियो वायरल, वीडियो में बताया सास का सच

ADVERTISEMENT

'मैं पत्नी और सास से परेशान हूं, इसलिए जान दे रहा हूं...', सुसाइड के बाद युवक का वीडियो वायरल, वीडियो में बताया सास का सच
social share
google news

Punjab News: पंजाब के बरनाला से युवक के सुसाइड का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मृतक ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो बनाया. जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. मृतक ने वीडियो में कहा कि मरने के बाद उसके परिवार को परेशान ना किया जाए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

मेरी मौत की वजह पत्नी 

गुरदास सिंह ने वीडियो में बताया कि पिछले कई सालों से उसकी पत्नी और सास उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे, जिससे तंग आकर उसने स्प्रे पीकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.

गुरदास सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसका एक नौ साल का बेटा भी है. गुरदास की शादी 2015 में संगरूर जिले के मीमसा गांव की नवदीप कौर से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी और सास के कारण परिवार में कलह होने लगी। पत्नी नवदीप कौर अक्सर झगड़ा करके मायके चली जाती थी. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि 2020 में दोनों अलग हो गए.

ADVERTISEMENT

सुसाइड के बाद युवक का वीडियो वायरल

गुरदास के माता-पिता, रंजीत कौर और बलोर सिंह ने बताया कि नवदीप कौर ने पति गुरदास सिंह और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज का झूठा मामला दर्ज करवाया था. ससुराल वाले 20 लाख रुपये की मांग कर गुरदास को प्रताड़ित कर रहे थे. इन सभी परेशानियों से तंग आकर गुरदास सिंह ने आत्महत्या कर ली। उसके माता-पिता ने प्रशासन से न्याय की मांग की है और दोषियों को सख्त सजा देने की अपील की है.

थाना धनौला पुलिस का कहना है कि फतेहगढ़ छन्ना गांव के युवक ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या की है. आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया था जिसके आधार पर जांच की जा रही है. मृतक के पिता बलोर सिंह के बयानों के आधार पर मां-बेटी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜