भागा, कूदा और फिर काम तमाम... असम में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी ने तालाब में कूदकर जान दी, क्राइम सीन पर ले जाते वक्त तालाब में कूदा

ADVERTISEMENT

भागा, कूदा और फिर काम तमाम... असम में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी ने तालाब में कूदकर जान दी, क्राइम सीन पर ले जाते वक्त तालाब में कूदा
गैंगरेप का आरोपी तफजुल इस्लाम
social share
google news

Assam News: असम के धींग क्षेत्र में हुए गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम की मौत हो गई है. पुलिस आज सुबह तड़के 4 बजे उसे क्राइम सीन पर लेकर जा रही थी ताकि क्राइम सीन को दोबारा रिक्रिएट किया जा सके. इस दौरान, आरोपी ने तालाब में कूदकर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की. पुलिस ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन दो घंटे बाद ही इस्लाम का शव तालाब से बरामद किया जा सका.

मुख्य आरोपी की डूबने से मौत

पुलिस ने बताया कि तफजुल इस्लाम ने सुबह के समय क्राइम सीन के नजदीक स्थित तालाब में कूदकर फरार होने का प्रयास किया. डूबने की आशंका के चलते पुलिस ने तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू किया. दो घंटे के बाद, बचाव दल ने इस्लाम का शव तालाब से बाहर निकाला. पुलिस ने उसे गैंगरेप में शामिल तीसरे आरोपी के रूप में पहचान कर शुक्रवार को ही गिरफ्तार किया था. इस घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.

क्राइम सीन ले जाते वक्त हुई घटना

नागांव के एसपी स्वप्ननील डेका ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि आरोपी को क्राइम सीन पर ले जाने और पूछताछ करने के बाद, उसने पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश की. भागने के प्रयास के दौरान वह तालाब में कूद गया. पुलिस ने तुरंत इलाके को घेराबंदी कर ली और एसडीआरएफ को बुलाया गया. तलाशी के दौरान उसका शव बरामद हुआ. इस घटना के दौरान, एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गया. पुलिस अभी भी अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

ADVERTISEMENT

डूबने से मौत, दो घंटे बाद मिला शव

यह जघन्य घटना उस समय हुई जब नाबालिग लड़की गुरुवार की शाम ट्यूशन से घर लौट रही थी. रास्ते में तीन आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया और उसे बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और पीड़िता को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है. समाज के विभिन्न वर्गों के लोग दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए. स्टूडेंट यूनियन ने बंद का आह्वान किया, जिसके बाद व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद कर दिए. विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने इस घटना को मानवता के खिलाफ अपराध करार दिया और कहा कि यह घटना हम सभी की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्होंने असम पुलिस के महानिदेशक को घटनास्थल पर जाकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इस घटना ने पूरे असम में रोष और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜