बिल्डर बाप ने 17 साल के बेटे के लिए खरीदी थी 3 करोड़ की Porsche कार, बेटे ने उसी से दो लोगों को कुचला

ADVERTISEMENT

बिल्डर बाप ने 17 साल के बेटे के लिए खरीदी थी 3 करोड़ की Porsche कार, बेटे ने उसी से दो लोगों को कुचला
social share
google news

Pune News: महाराष्ट्र के पुणे में 18 मई की रात कल्याणी नगर इलाके में तेज रफ्तार पोर्शे कार ने एक बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद बाइक चालक अपना संतुलन खो बैठा और कई मीटर तक घिसटता चला गया. इस भीषण हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पुणे सिटी डीसीपी विजय कुमार के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में थाना पुलिस आगे की जांच कर रही है. डीसीपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना की जानकारी पुणे पुलिस को सुबह करीब 3 बजे मिली. फोन करने वाले ने पुलिस को पुणे बुलर पब के पास एक सड़क दुर्घटना की सूचना दी. आपको बता दें कि पुणे सिटी पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने पहले दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा था कि सभी बार, पब, रेस्तरां और छत पर बने होटल रात 1 बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे.

ADVERTISEMENT

नाबालिग आरोपी की मेडिकल जांच कराई जाएगी

पुणे पुलिस ने इस मामले में पोर्शे कार के नाबालिग ड्राइवर को हिरासत में लिया है, जो एक रियल एस्टेट डेवलपर का बेटा है. पुणे शहर के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार मागर ने कहा, "हमने नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए हिरासत में लिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने शराब पी थी या नहीं."

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पास खड़े लोग कार ड्राइवर की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, हादसे के बाद वह मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे रोका और पुलिस के हवाले करने से पहले उसकी जमकर पिटाई की.

ADVERTISEMENT

दोनों मृतक घर लौट रहे थे

पुणे पुलिस ने मृतकों की पहचान अनीस अवध्या और अश्विनी कोस्टा के रूप में की है. दोनों एक रेस्तरां से लौट रहे थे, तभी कल्याणी नगर इलाके में एक लग्जरी पोर्श कार ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜