वॉशरूम में ड्रग्स का इस्तेमाल करती पकड़ी गई दो लड़कियां, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ADVERTISEMENT

वॉशरूम में ड्रग्स का इस्तेमाल करती पकड़ी गई दो लड़कियां, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
social share
google news

Pune News: पुणे-अहमदनगर रोड पर स्थित एक मशहूर मॉल के वॉशरूम में दो लड़कियां ड्रग्स का सेवन करते हुए पकड़ी गई हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें देखा जा सकता है कि दो लड़कियां वॉशरूम में ड्रग्स का सेवन कर रही हैं. इसी दौरान एक महिला उन्हें रंगे हाथों पकड़ लेती है. महिला उनका वीडियो बनाती है और उन्हें बाहर आने को कहती है. 

हालांकि, यह ऐसा पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले ही पुणे से ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 2 युवा ड्रग्स लेते दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो फर्ग्यूसन रोड पर स्थित L3 बार (L3 Bar) पब का बताया जा रहा है. जहां लड़के देर रात वॉशरूम में ड्रग्स लेते दिख रहे हैं. इस मामले में पुणे पुलिस अब एक्शन मोड में है. पुलिस ने पब संचालक समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुणे पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन के दो सीनियर अधिकारियों समेत 7 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है.

पुलिस ने पब का सामान जब्त किया शिवाजी नगर पुलिस ने पब का डीवीआर, लाइट-साउंड, टीवी समेत तमाम सामान कब्जे में ले लिया है. इस बीच पब को स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट ने सील कर दिया है. इस ड्रग मामले की गहनता से जांच की जा रही है. रात 1 बजे पब बंद होने के बाद 40-50 लोगों को बैक डोर एंट्री दी गई. ड्रग पार्टी सुबह तक चलती रही. पब में पार्टी कर रहे लोगों से कोई आईडी कार्ड नहीं मांगा गया

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜