नाम- फिरोज शेख, काम- विधवाओं से प्यार, 25 शादियां कर चुका फिरोज, मकसद सिर्फ एक, राज खुला तो होश उड़ गये…

ADVERTISEMENT

नाम- फिरोज शेख, काम- विधवाओं से प्यार, 25 शादियां कर चुका फिरोज, मकसद सिर्फ एक, राज खुला तो होश उड़ गये…
social share
google news

Mumbai News:  मुंबई के नालासोपारा इलाके में विधवा महिलाओं को धोखा देकर उनके पैसे और गहने ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम फिरोज नियाजी शेख है. उसने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से लगभग 25 महिलाओं को अपने जाल में फंसाया, जिसमें मुख्य रूप से विधवा महिलाएं शामिल थीं.

रुपये और जेवर ठगने का आरोप

पुलिस ने कल्याण इलाके से फिरोज नियाजी शेख को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने करीब 25 महिलाओं को शादी के बहाने फंसाकर उनके रुपये और जेवर ठग लिए. पुलिस के मुताबिक, उसने महिलाओं से लाखों रुपये ऐंठे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी ने पुणे में चार महिलाओं के साथ शादी की थी. फिरोज नियाजी शेख पहले भी छह बार जेल जा चुका है.

ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए महिलाओं से संपर्क

पुलिस के अनुसार, वह ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए महिलाओं से संपर्क करता था और फिर उन्हें धोखा देकर लाखों रुपये ठगता था. मुख्य रूप से वह विधवा महिलाओं को निशाना बनाता था. एक महिला ने नालासोपारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि फिरोज शेख ने उसके साथ 6 लाख 50 हजार 790 रुपये की धोखाधड़ी की है. इस शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया

जांच में पुलिस के सामने सबसे बड़ी समस्या यह थी कि आरोपी का कोई फोन नंबर या पता नहीं था. फिर पुलिस ने एक महिला की प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आरोपी के संपर्क में आई. बातचीत के बाद पुलिस ने उसे कल्याण में मिलने के लिए बुलाया. आरोपी पुलिस के इस जाल में फंस गया और उसे कल्याण में गिरफ्तार कर लिया गया.

तीन लाख से ज्यादा कैश बरामद

पुलिस ने फिरोज नियाजी शेख के पास से लगभग 3 लाख 21 हजार 490 रुपये का सामान बरामद किया है. इसके अलावा, अनेक महिलाओं के एटीएम कार्ड, चेक बुक, 6 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप और महिलाओं के डॉक्यूमेंट समेत सोने-चांदी के गहने भी बरामद किए गए हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी फिरोज नियाजी ने केवल 12वीं तक पढ़ाई की है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜