BJP नेता का महिला के साथ Bedroom वाला Video Viral, खुद के मोबाइल से ही डाला, बवाल हुआ तो बताया चौथी पत्नी

ADVERTISEMENT

BJP नेता का महिला के साथ Bedroom वाला Video Viral, खुद के मोबाइल से ही डाला, बवाल हुआ तो बताया चौथी पत्नी
social share
google news

Rajasthan: राजस्थान भाजपा के नेता नत्थे खान का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पार्टी में हड़कंप मच गया है. वीडियो सामने आने के तुरंत बाद भाजपा ने नत्थे खान को उनके पद से हटा दिया. नत्थे खान, जो भाजपा देहात अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष थे, ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि जो महिला उनके साथ वीडियो में नजर आ रही है, वह उनकी पत्नी है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके मोबाइल से किसी ने जानबूझकर वीडियो को शेयर किया और इसके खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगे.

भाजपा नेता का वायरल वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो सोमवार रात करीब 10 बजे कुराबड़-बंबोरा क्षेत्र के एक व्हाट्सएप ग्रुप में नत्थे खान के मोबाइल से शेयर किया गया था. बाद में ग्रुप के कुछ सदस्यों ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी, लेकिन तब तक वीडियो वायरल हो चुका था और कई लोग इसे डाउनलोड कर चुके थे. नत्थे खान ने इसे एक मिनट के भीतर ग्रुप से डिलीट कर दिया, परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वीडियो की वजह से खान की छवि पर गहरा धब्बा लगा और पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके पद से हटा दिया.

नत्थे खान की सफाई और कानूनी कार्रवाई का दावा

वीडियो वायरल होने के बाद नत्थे खान ने 57 सेकंड का एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी सफाई दी. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिखाई गई महिला उनकी पत्नी है और यह उनका निजी जीवन है. उन्होंने दावा किया कि कोई उनके मोबाइल का गलत उपयोग करके यह वीडियो वायरल कर रहा है ताकि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामले की जांच कराएंगे और दोषी के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे. उनके अनुसार, कुछ लोग जान-बूझकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

पार्टी के कद्दावर नेता रहे हैं नत्थे खान

नत्थे खान भाजपा के एक प्रमुख नेता रहे हैं और उनकी छवि पार्टी में काफी मजबूत रही है. पिछले 10 सालों में यह तीसरी बार था जब उन्हें भाजपा देहात अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उनके परिवार का राजनीतिक प्रभाव भी क्षेत्र में काफी मजबूत रहा है. उनकी बहू आसमां खान ने 2015 में भाजपा के टिकट पर पंचायत समिति का चुनाव जीता था, लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी से बगावत करके निर्दलीय प्रधान का पद हासिल किया। यह वीडियो सामने आने के बाद से नत्थे खान की राजनीतिक छवि पर गंभीर असर पड़ा है.

पार्टी ने की बड़ी कार्रवाई

इस घटना के बाद उदयपुर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष डॉ. चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने कहा कि जैसे ही वीडियो सामने आया, पार्टी ने तुरंत नत्थे खान को उनके पद से हटा दिया. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ऐसे किसी भी विवाद को बर्दाश्त नहीं करेगी और अपनी छवि बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाएगी. नत्थे खान का मामला न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत छवि पर बल्कि पार्टी की साख पर भी असर डाल सकता है, और इसीलिए पार्टी ने त्वरित कार्रवाई की है.

ADVERTISEMENT

इस पूरे घटनाक्रम ने भाजपा में हलचल मचा दी है और यह मामला काफी संवेदनशील हो गया है. नत्थे खान का यह विवाद उनके राजनीतिक करियर पर सवालिया निशान खड़ा कर सकता है, और यह देखना बाकी है कि वह इस विवाद से कैसे उबरते हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜