शादी करोगी या नहीं? तीन बच्चों की मां को शादी के लिए किया प्रपोज, ‘NO’ सुनते ही सनकी LOVER ने जो किया सुनकर आपकी भी कांप जाएगी रूह

ADVERTISEMENT

शादी करोगी या नहीं? तीन बच्चों की मां को शादी के लिए किया प्रपोज, ‘NO’ सुनते ही सनकी LOVER ने जो किया सुनकर आपकी भी कांप जाएगी रूह
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एकतरफा प्यार में एक सनकी आशिक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. जब महिला ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया, तो उसने सरेआम पेट्रोल डालकर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की. इस घटना में वह खुद भी बुरी तरह झुलस गया. फिलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दिल दहला देने वाली यह वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है.

तीन बच्चों की मां को शादी के लिए किया प्रपोज

घटना रांझी थाना क्षेत्र के मस्ताना चौक की है. यहां एक महिला को दिनदहाड़े जिंदा जलाने की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मामला एकतरफा इश्क का बताया जा रहा है. नरेंद्र पंजाबी नाम का युवक 40 साल की शादीशुदा महिला से शादी करने की जिद कर रहा था, लेकिन महिला ने उसके प्रपोजल को ठुकरा दिया था. महिला की 12 साल की बड़ी बेटी पिता के साथ रहती है, जबकि 9 साल की बेटी और 7 साल का बेटा उसके साथ रहते हैं.

एकतरफा प्यार में अंधा आशिक! 

पति से अलग होने के बाद शुरुआत में महिला किराए के मकान में रह रही थी. फिलहाल वह अपने माता-पिता के साथ रह रही है. 40 साल का आरोपी ऑटो ड्राइवर नरेंद्र पंजाबी अविवाहित है. महिला की दुकान के पास उसका आना-जाना होता था, और दोनों के बीच बातचीत होने लगी. वह दुकान पर आकर बैठने लगा. मंगलवार को भी वह दुकान पर पहुंचा और महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। मना करने पर वह नाराज हो गया। नरेंद्र पेट्रोल से भरी बोतल भी साथ लाया था.

ADVERTISEMENT

जैसे ही महिला ने उसे रिजेक्ट किया, वह गुस्से से भर उठा. उसने महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगने के बाद महिला इधर-उधर भागने लगी. उसने आरोपी युवक को पकड़ लिया, जिससे वह भी झुलस गया. दोनों को रांझी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और दोनों की हालत गंभीर है.

शादी से किया इंकार तो पेट्रोल डालकर जला दिया

परिजनों का आरोप है कि घायल महिला का नाम सपना यादव है, जो मस्ताना चौक में फूल माला की दुकान चलाती है. पति से अलग होने के बाद पिछले 8 सालों से वह मायके में रह रही थी. पिछले 4 साल से महिला और युवक के बीच बातचीत होती थी, जिसे युवक ने प्रेम समझ लिया. वह महिला पर शादी करने का दबाव बनाने लगा. महिला के परिजनों का आरोप है कि इलाके का रहने वाला काकू उर्फ नरेंद्र पंजाबी महिला को लंबे समय से परेशान कर रहा था. इसकी शिकायत रांझी थाने में भी कई बार की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे युवक के हौसले बुलंद हो गए और उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜