दो पतियों को तलाक देकर जीजा संग लिव इन रिलेशन में रह रही थी युवती, खतरनाक हुआ नतीजा

ADVERTISEMENT

दो पतियों को तलाक देकर जीजा संग लिव इन रिलेशन में रह रही थी युवती, खतरनाक हुआ नतीजा
social share
google news

UP News: गाजियाबाद के मोदीनगर की जगतपुरी कॉलोनी में 27 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला अपने दो पतियों को छोड़कर अपने जीजा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. महिला के परिवार का आरोप है कि उसके जीजा और उसके परिवार ने महिला की हत्या की है. इस संबंध में उन्होंने मोदीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

जीजा के साथ लिव इन का रिश्ता

राखी एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी. राखी काफी समय से जगतपुरी कॉलोनी में अपने चाचा की बेटी के पति (जो रिश्ते में जीजा है) के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. राखी के भाई अमित ने बताया कि शनिवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि राखी की हत्या कर दी गयी है. जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि राखी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था और उसकी गर्दन और हाथों पर चोट के निशान थे.

दो बार रचाई शादी

राखी की बहन को उनके लिव-इन रिलेशनशिप से कोई आपत्ति नहीं थी. महिला की पहली शादी गांव हुसैनपुर में हुई थी और दूसरी शादी गाजियाबाद में हुई थी. लेकिन दोनों ही शादियां ज्यादा समय तक नहीं टिक पाईं. इसके बाद वह अपने जीजा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी. एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि, मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी. राखी के भाई ने पुलिस को शिकायत दी है और जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜