स्कूटी से जा रही ब्यूटीशियन को मारी गोली, रास्ते से हटाने के लिए ब्वॉयफ्रेंड ने दी थी सुपारी

ADVERTISEMENT

स्कूटी से जा रही ब्यूटीशियन को मारी गोली, रास्ते से हटाने के लिए ब्वॉयफ्रेंड ने दी थी सुपारी
social share
google news

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम स्थित राजेंद्र पार्क थाना क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्कूटी सवार एक युवती को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. घायल युवती को आसपास मौजूद कैब चालकों ने तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इसके साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

ब्यूटीशियन को मारी गोली

द्वारका एक्सप्रेसवे पर गोली लगने से घायल हुई युवती की पहचान पल्लवी शर्मा के रूप में हुई है. पल्लवी की शादी कुछ साल पहले चंडीगढ़ में हुई थी और वह अपने बच्चों के साथ गुरुग्राम के सेक्टर-102 के ऋद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट में रहती थी. यहां वह ब्यूटी पार्लर का काम करती थी. अपराध शाखा उद्योग विहार की टीम ने ब्वॉसफ्रेंड वकील सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में मुख्य आरोपी वकील ने महिला से अपना पीछा छुड़ाने के लिए बाइक सवार दो युवकों से वारदात को अंजाम दिलाया था. अस्पताल में उपचाराधीन ब्यूटीशियन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

ब्वॉयफ्रेंड ने ब्यूटीशियन की दी थी सुपारी

बताया जा रहा है कि रात करीब सवा 9 बजे पल्लवी किसी काम से अपनी स्कूटी पर सवार होकर द्वारका एक्सप्रेसवे के रास्ते जा रही थी. जब वह सेक्टर 102 के पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तो बाइक सवार युवकों ने उसे गोली मार दी. गोली मारने वाले दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे. आरोपी ने पीछे से महिला को गोली मारी, जो उसकी कमर पर लगते हुए पेट से होकर बाहर निकल गई.

ADVERTISEMENT

घटना के बाद पास में मौजूद कैब ड्राइवरों ने तुरंत युवती को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. घायल महिला के पिता, राज कुमार शर्मा, ने बताया कि उन्हें पुलिस से मामले की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे तुरंत गुरुग्राम में अस्पताल पहुंचे.

पुलिस पूछताछ में आरोपी नीतीश भारद्वाज ने खुलासा किया कि पल्लवी शर्मा अपने पति द्वारा मारपीट के मामले में नीतीश भारद्वाज के संपर्क में आई थी। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गई. नीतीश भारद्वाज पल्लवी शर्मा को कुछ पैसे भी देने लगा. पल्लवी शर्मा नीतीश भारद्वाज को काफी परेशान करने लगी। जिसके चलते नीतीश भारद्वाज ने पल्लवी शर्मा से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या की योजना बनाई.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜