दिल्ली में फिर रफ्तार का कहर, साइकिल से ड्यूटी जा रहा था राजेश, कुचलकर भाग गया मर्सिडीज ड्राइवर
Crime News: दिल्ली में एक बार फिर से तेज रफ्तार के कहर ने एक मासूम की जान ले ली. शनिवार सुबह साउथ ईस्ट दिल्ली के आश्रम इलाके में एक मर्सिडीज कार ने सड़क पर साइकिल चला रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी.
ADVERTISEMENT
Crime News: दिल्ली में एक बार फिर से तेज रफ्तार के कहर ने एक मासूम की जान ले ली. शनिवार सुबह साउथ ईस्ट दिल्ली के आश्रम इलाके में एक मर्सिडीज कार ने सड़क पर साइकिल चला रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद मर्सिडीज का चालक बिना रुके वहां से फरार हो गया. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी और मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.
दिल्ली में फिर से तेज रफ्तार का कहर
इस घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. दिल्ली पुलिस के अनुसार आश्रम हिट एंड रन मामले में मृतक की पहचान मदनपुर खादर निवासी राजेश (35) के रूप में हुई है. शनिवार सुबह वह आश्रम से साइकिल पर भोगल जा रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रही नोएडा नंबर की मर्सिडीज कार ने उसे ओवरटेक करने के प्रयास में रौंद दिया. टक्कर लगते ही राजेश साइकिल समेत नीचे गिर गया और दर्द से तड़पने लगा.
मर्सिडीज चालक नोएडा का रहने वाला है
इसके बावजूद कार चालक उसे उसी हालत में छोड़कर भाग गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राजेश को अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मर्सिडीज कार और उसके चालक प्रदीप की पहचान की. इसके बाद कार को जब्त कर लिया गया और चालक प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया गया.
ADVERTISEMENT
तेज रफ्तार से हुई थी बुजुर्ग महिला की मौत
दिल्ली में पहले भी तेज रफ्तार वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पिछले महीने नजफगढ़ रोड पर भी एक तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया था. इस हादसे में 74 वर्षीय अमरजीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने इस घटना में आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और जांच के दौरान उस कार को भी जब्त कर लिया गया था. ऐसी घटनाएं दिखाती हैं कि दिल्ली में तेज रफ्तार वाहन चालक न केवल अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, बल्कि दूसरे निर्दोष लोगों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं.
नोएडा में भी महिला को कुचला
दूसरी घटना शनिवार दोपहर नोएडा के सेक्टर 18 में हुई. इस घटना में तेज रफ्तार कार ने बाजार में पैदल चल रहे लोगों, रिक्शा और साइकिल को टक्कर मार दी और सड़क किनारे मेहंदी लगवा रही महिला को कुचल दिया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुई महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT