'भोजपुरी स्टार पवन सिंह कराना चाहते हैं मेरी हत्या', महिला यूट्यूबर ने पटना में दर्ज कराई FIR, क्या है मामला?

ADVERTISEMENT

'भोजपुरी स्टार पवन सिंह कराना चाहते हैं मेरी हत्या', महिला यूट्यूबर ने पटना में दर्ज कराई FIR, क्या है मामला?
social share
google news

Pawan Singh: भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार और गायक पवन सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं, क्योंकि बिहार की राजधानी पटना में उनके खिलाफ एक महिला यूट्यूबर ने एफआईआर दर्ज कराई है। यूट्यूबर बबिता मिश्रा ने पवन सिंह पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बबिता, जो खुद एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं, उन्होने पटनाके कदमकुआं थाने में यह मामला दर्ज कराया। इस एफआईआर की पुष्टि कदमकुआं थाना प्रभारी ने की और बताया कि 26 सितंबर को महिला ने भोजपुरी गायक पवन सिंह के खिलाफ हत्या की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई।

महिला यूट्यूबर ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप

एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बबिता मिश्रा का आरोप है कि 24 सितंबर को उन्हें कुछ अज्ञात लोगों द्वारा धमकी दी गई थी। बबिता ने अपने बयान में कहा कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए और उन्हें पवन सिंह से जुड़े किसी मामले में हस्तक्षेप न करने की धमकी दी। आरोपियों ने बबिता को धमकाते हुए कहा कि पवन सिंह का आदेश है कि वह ज्योति सिंह के मामले से पीछे हट जाएं, नहीं तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। 

कदमकुआं थाने में दर्ज हुई एफआईआर

इस घटना के बाद महिला यूट्यूबर काफी परेशान हो गईं और उन्होंने अपने बयान में यह भी आरोप लगाया कि बदमाशों ने उनके सिर पर कट्टा (पिस्तौल) रखा और इसके बाद वे फरार हो गए। इस धमकी से डरी हुई बबिता ने तुरंत इसकी शिकायत 24 सितंबर को पटना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की और इसके साथ ही उन्होंने ईमेल के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी सुरक्षा की मांग की। उन्होंने कहा कि वह बिहार की बेटी हैं और उन्हें राज्य सरकार से सुरक्षा की जरूरत है। 

ADVERTISEMENT

मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों ने दी धमकी

बबिता मिश्रा का कहना है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और वह अपनी जान को लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने सरकार से उम्मीद जताई है कि उन्हें न्याय मिलेगा और जल्द से जल्द उनके मामले की जांच होगी। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों का संबंध पवन सिंह से है या नहीं। 

सिर पर कट्टा रखकर दी धमकी

इस घटना ने पवन सिंह के खिलाफ नए विवाद को जन्म दे दिया है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि पुलिस जांच के बाद क्या निष्कर्ष निकलते हैं और क्या पवन सिंह को इस मामले में किसी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। बबिता मिश्रा का यह आरोप और पवन सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर भोजपुरी सिनेमा जगत में काफी चर्चा का विषय बन गया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜