खुद को बताया डॉक्टर-IAS, FB से साइंटिस्ट को फंसाया, सगाई से पहले ‘लुटेरी’ दुल्हन का था ये खतरनाक प्लान, ऐसे खुली पोल
Patna News: पटना की बेऊर पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जिसका असली नाम जानवी सिंह है, लेकिन वह ठाकुर प्रिया और श्रेयसी सिंह जैसे कई नामों और फेक आईडी का इस्तेमाल करती थी.
ADVERTISEMENT
Patna News: पटना की बेऊर पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जिसका असली नाम जानवी सिंह है, लेकिन वह ठाकुर प्रिया और श्रेयसी सिंह जैसे कई नामों और फेक आईडी का इस्तेमाल करती थी. जानवी खुद को कभी डॉक्टर बताती थी तो कभी आईएएस ऑफिसर बनाकर युवकों को प्रेम जाल में फंसाती थी और शादी का झांसा देती थी. उसने रवि रंजन नामक युवक को एम्स का फर्जी डॉक्टर का कार्ड और आईएएस बनने का फर्जी पेपर कटिंग दिखाकर शिकार बनाया.
फेसबुक पर हुई दोस्ती
दरअसल ये मामला बिहार की राजधानी पटना का है. पटना के बेउर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र की रहने वाली जाह्नवी सिंह की दोस्ती फेसबुक पर रवि रंजन से हुई. जाह्नवी ने खुद को एम्स का डॉक्टर बताया. रवि एक आईटी कंपनी में ऊंचे पद पर हैं. उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसी बीच जाह्नवी ने बताया कि वो आईएएस अधिकारी बन गई है. उसने रवि के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और रवि ने भी हामी भर दी.
जाह्नवी रवि के साथ उसके घर पर रहने लगी. दोनों की सगाई हो गई. जाह्नवी अपने साथ ढेर सारे जेवर भी लाई थी, सगाई के बाद जाह्नवी ने जेवर चोरी का नाटक रचा. जाह्नवी की बातों में आकर रवि ने अपने ही रिश्तेदार के खिलाफ बेउर थाने में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने जांच शुरू की. इसी बीच रवि को जाह्नवी के बैग से अलग-अलग नामों के दो आधार कार्ड मिले. रवि ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
ADVERTISEMENT
IAS बताने वाली लुटेरी गर्लफ्रेंड इंटर फेल
जानवी के पास से दो फर्जी आई कार्ड मिले जिसमें अलग-अलग नाम थे. पुलिस को एक फर्जी डॉक्टर का आई कार्ड और अखबार की नकली कटिंग भी मिली. जानवी ने फेसबुक के माध्यम से रवि रंजन से जान-पहचान बनाई और खुद को डॉक्टर बताया. 26 जुलाई को दोनों की सगाई होने वाली थी.
फेसबुक से साइंटिस्ट को फंसाया
पुलिस जब जाह्नवी से पूछताछ करने आई तो उसने खुद को आईएएस अधिकारी बताया. लेकिन पुलिस ने हिम्मत जुटाई और जाह्नवी के कमरे की तलाशी ली. कमरे में जो चीजें मिलीं, उन्हें देखकर पुलिस भी दंग रह गई. पुलिस ने जानवी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 39,000 रुपये नकद, कई ज्वेलरी, एक मोबाइल, और दो फर्जी आधार कार्ड बरामद किए. आधार कार्ड में नंबर तो एक थे, लेकिन नाम अलग-अलग थे. इसके अलावा एम्स का नकली डॉक्टर का आई कार्ड और पेपर कटिंग भी मिली. पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत जानवी को जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी निशांत गौरव ने बताया कि गंगा विहार कॉलोनी के रहने वाले रवि रंजन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जानवी उसे नकली जेवर के बदले असली जेवर और रुपये लेकर भागने के फिराक में है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जानवी को गिरफ्तार किया और उसके सारे दस्तावेज फर्जी निकले.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT