'मेरी नहीं तो किसी की नहीं होने दूंगा', 5 महीने पहले ब्रेकअप, प्रेमिका की तय हुई शादी, सनकी आशिक ने कुल्हाड़ी से काटा
Bihar News: बिहार के मोतिहारी में एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने से वह नाराज था और पहले भी उसे कई बार धमकी दी थी कि वह उसे मार देगा
ADVERTISEMENT
Bihar News: बिहार के मोतिहारी में एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने से वह नाराज था और पहले भी उसे कई बार धमकी दी थी कि वह उसे मार देगा. इस सनकी आशिक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका को कुल्हाड़ी से काट दिया. दोनों का पांच महीने पहले ब्रेकअप हो गया था, जिसके बाद से ही आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था.
पांच महीने पहले हुआ था ब्रेकअप
यह घटना बिहार के पूर्वी चंपारण के मधुबन प्रखंड के गुमरिया गांव की है. यहां चुन्नू राम नाम के युवक ने अपनी प्रेमिका पूजा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. मधुबन थाना क्षेत्र के गुमरिया गांव के रहने वाले चुन्नू राम का प्रेम प्रसंग पूजा से चल रहा था, जो अपने ननिहाल में रहती थी. चुन्नू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने फौरन कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने पहली दी थी हत्या करने की धमकी
जानकारी के अनुसार, चुन्नू राम और उसकी प्रेमिका का पांच महीने पहले ब्रेकअप हो गया था. चुन्नू ने धमकी दी थी कि अगर लड़की की शादी किसी और से हुई, तो वह उसे मार देगा. उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. इससे पहले लड़की के घरवालों ने चुन्नू और पूजा के प्रेम संबंध के बारे में जानने पर पंचायत के माध्यम से मामला सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन चुन्नू ने अपनी धमकी को अंजाम देते हुए पूजा की हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
हत्या वाले दिन घर पर अकेली थी निशा
मृतका की बहन आरती ने आरोप लगाया कि चुन्नू ने पहले ही हत्या की धमकी दी थी. पूजा बचपन से ही अपनी नानी के घर गुरमिया में रहती थी. उसने इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी. उसकी मां के अनुसार, गांव का एक लड़का उसकी बेटी से मोबाइल पर बात करता था और उसे बदनाम करने की कोशिश करता था. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि इसका अंजाम इतना भयानक होगा.
जिस दिन हत्या हुई, उस दिन निशा घर पर अकेली थी. प्यार में पागल आशिक निशा को किसी भी कीमत पर पाना चाहता था, लेकिन निशा ने अपने परिजनों के कहने पर उससे बात करना बंद कर दिया था. इसके बाद से ही चुन्नू लगातार निशा और उसके परिजनों को धमकी दे रहा था कि अगर निशा उसकी नहीं हुई, तो वह उसे किसी और का नहीं होने देगा. श्रावणी पूजा के दिन जब निशा घर में अकेली थी, चुन्नू पिछले दरवाजे से आया और कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT