घर में अकेली शादीशुदा महिला के साथ नौकर ने कर दिया कांड, सब्जी काटने के लिए बोला तो उसे ही काट डाला, 25 बार घोंपा चाकू

ADVERTISEMENT

घर में अकेली शादीशुदा महिला के साथ नौकर ने कर दिया कांड, सब्जी काटने के लिए बोला तो उसे ही काट डाला, 25 बार घोंपा चाकू
social share
google news

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक नौकर ने अपनी मालकिन की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना महुआ थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार इलाके की है. आरोपी नौकर ने चाकू का इस्तेमाल कर मालकिन को मौत के घाट उतार दिया और फिर घर में ताला लगाकर फरार हो गया. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे धारदार हथियार के साथ जेल भेज दिया गया है.

पैसों के विवाद ने ली जान

घटना का मुख्य कारण पैसों का विवाद था. बताया जा रहा है कि महिला के घर के लॉकर में 20,000 रुपये रखे हुए थे, जिसे नौकर मोनू मांग रहा था. जब मालकिन ब्यूटी कुमारी ने पैसे देने से इनकार किया, तो नाराज मोनू ने सब्जी काटने के बहाने उसे चाकू और फासुल से काट डाला. यह विवाद उस समय और बढ़ गया जब ब्यूटी कुमारी ने सब्जी काटने के लिए कहा, लेकिन मोनू ने इसके बजाय उस पर ही हमला कर दिया. इस हमले के बाद मोनू वहां से भाग गया, जिससे घर के अंदर का दृश्य खौफनाक हो गया.

सब्जी काटने के लिए बोला तो मालकिन को ही काट डाला

पैसों के लिए हुए इस विवाद ने नौकर को इस कदर नाराज कर दिया कि उसने सीधे मालकिन पर हमला कर दिया. ब्यूटी कुमारी ने अपने बचाव के लिए किचन से लेकर बाथरूम तक मोनू के साथ हाथापाई की, लेकिन मोनू की क्रूरता ने उसे मौका नहीं दिया. मोनू ने चाकू से कई वार किए, जिसमें से एक वार सीधे ब्यूटी कुमारी के गले पर था, जो उसकी मौत का कारण बना. घटना के बाद, मोनू ने घर को बाहर से ताला लगाकर वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से वह जल्द ही पकड़ में आ गया.

ADVERTISEMENT

पति के लिए खौफनाक नजारा

इस घटना का पता तब चला जब ब्यूटी कुमारी के पति विपिन सिंह घर लौटे और घर के बाहर ताला देखा. ताला तोड़कर जब वे अंदर गए, तो उनके होश उड़ गए. पूरे घर में खून फैला हुआ था और बाथरूम में उनकी पत्नी की लाश पड़ी हुई थी. विपिन सिंह ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जो मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की और जल्द ही आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई.

पुलिस का एक्शन

इस घटना के बाद, पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और तीन दिनों के भीतर इस हत्या का पर्दाफाश कर दिया. वैशाली जिले के एसपी हर किशोर राय ने बताया कि नौकर मोनू ने पैसे न मिलने पर हत्या करने की बात कबूल कर ली है. पुलिस ने मोनू को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कानून के दायरे में लाकर सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜