UP STF ADG AMITABH YASH: डकैतों का अंत करने वाला IPS, पहले विकास ढेर, अब उमेश के हत्यारों को निपटाने का जिम्मा

ADVERTISEMENT

WHO IS UP STF ADG AMITABH YASH: यूपी के कई बड़े मामलों में अमिताभ (Amitabh Yash) पहले भी बदमाशों पर नकेल कस चुके हैं.

social share
google news

Asad Encounter: यूपी एसटीएफ (UP STF) ने आज झांसी (Jhansi) में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर (Encounter) किया है. डिप्टी एसपी नवेंदु (Deputy SP Navendu ) और डिप्टी एसपी विमल (Deputy SP Vimal) के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश ने बताया है कि दोनों आरोपियों को जिंदा पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए. यूपी के कई बड़े मामलों में अमिताभ (Amitabh Yash) पहले भी बदमाशों पर नकेल कस चुके हैं.

कौन हैं STF के एडीजी अमिताभ यश | Who is STF ADG Amitabh Yash?
बिहार के भोजपुर से आने वाले अमिताभ के पिता राम यश सिंह भी आईपीएस थे. 

UP STF ADG AMITABH YASH | यूपी एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश

अपनी स्‍कूली पढ़ाई दिल्‍ली के सेंट स्‍टीफेंस कॉलेज से पूरी करने के बाद उन्‍होंने UPSC की परीक्षा पास की और IPS बने. 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

UP STF ADG AMITABH YASH | यूपी एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश

अमिताभ यश का पहला जिला बतौर कप्‍तान संतकबीरनगर रहा. यहां 11 महीने सेवाएं देने के बाद वह बाराबंकी महाराजगंज, हरदोई, जालौन, सहारनपुर, सीतापुर, बुलंदशहर, नोएडा और कानपुर में बतौर SP और SSP तैनात रहे.

UP STF ADG AMITABH YASH | यूपी एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश

अमिताभ 2007 में मायावती सरकार में एसटीएफ एसएसपी बने. इस दौरान उन्‍होंने बुंदेलखंड के जंगलों में डकैत ददुआ के खिलाफ अभियान छेड़ा था और उसे मार गिराया. इसके अलावा उनकी टीम ने डकैत ठोकिया को भी मार गिराया. चित्रकूट के जंगलों को डकैतों से मुक्‍त कराने का श्रेय भी अमिताभ यश को जाता है. मई 2017 में योगी सरकार में वह STF के आईजी बने. इसके बाद जनवरी 2021 में वह एसटीएफ के एडीजी बन गए.

ADVERTISEMENT

UP STF ADG AMITABH YASH | यूपी एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश

अमिताभ यश ने अपने करियर में 150 से ज्‍यादा बदमाशों को ढेर किया है. उन्‍होंने यूपी से मुख्‍तार और अतीक गैंग के तमाम शार्ट शूटरों को ढेर किया है. उन्‍होंने प्रदेश के पेपर लीक गैंग से लेकर डार्क वेब से नशीली दवाओं की तस्‍करी करने वाले गैंग पर शिकंजा कसा.

UP STF ADG AMITABH YASH | यूपी एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश

कानपुर के कुख्‍यात बदमाश विकास दुबे और उसके गैंग को भी अमिताभ यश की टीम ने ढेर किया. यूपी का आयुष भर्ती घोटाला, TET पेपर लीक, पशुपालन घोटाला समेत कई बड़े मामलों का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजने का काम भी अमिताभ यश ने किया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜