Viral Video: गली में घुसा शेर तो सही में इन कुत्तों ने दौड़ा लिया, पहली बार सच हुआ अपनी गली में कुत्ते भी शेर होते हैं, देखें वीडियो

ADVERTISEMENT

Gujrat Lion Viral Video: गुजरात के गीर सोमनाथ के इलाके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

social share
google news

Gujarat Lion Viral Video: गुजरात के गीर सोमनाथ के इलाके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में घुसा बब्बर शेर आवारा कुत्तोंं से बचता नजर आ रहा है. चार कुत्ते उसके पीछे पड़े हैं और जंगल का राजा दुम दबा कर भागता दिखाई दे रहा है. कुत्ते उस पर लगातार भौंके जा रहे हैं और शेर बस भाग निकलता है.

दरअसल, वीडियो गीर सोमनाथ के सासन बॉर्डर के नजदीकी गांव का है. मंगलवार-बधुवार की दरमियानी रात में बब्बर शेर गांव में शिकार की तलाश में घुस आया था. रात में गांव की गलियों में लोगों ने जंगल के राजा को देखा तो उनके होश उड़ गए.

शेर गांव में घूम रहा था. इसी दौरान शेर के पीछे आवारा कुत्ते पड़ गए. ग्रामीण द्वारा बनाया गया 30 सेकेंड का जो वीडियो सामने आया है. उसने साफ नजर आ रहा है कि पहले तो शेर आराम से चलता नजर आ रहा है, फिर अचानक से उसकी चाल तेज हो जाती है और वह भागने लगता है.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

शेर बना गीदड़, दुम दबाकर भागा

शेर के पीछे-पीछे चार आवारा कुत्ते भौंकते हुए उसे दौड़ाते नजर आ रहे हैं. जंगल का राजा कुत्तों पर हमला करने की जगह दुम दबाकर भाग जाता है. वीडियो में यह भी नजर आ रहे है कि सामने की ओर दर्जनों गाय खड़ी हुई हैं. शेर को देखकर गायों के झुंड में भी अफरा-तफरी से मच जाती है.  

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜