Tej Pratap Video: वाराणसी के होटल में तेज प्रताप संग बदसलूकी, आधी रात को निकाला बाहर

ADVERTISEMENT

Tej Pratap Yadav: बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव के सामान वाराणसी के एक होटल से बाहर निकाले जाने का मामला सामने आया है

social share
google news

Tej Pratap Yadav: बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव के सामान वाराणसी के एक होटल से बाहर निकाले जाने का मामला सामने आया है. उनके निजी सहायक विशाल सिन्हा ने सिगरा थाने में कंप्लेंट भी दी है. जिसके बाद डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि इस पूरे मामले की जाँच की जा रही है. होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है.

सहायक विशाल सिन्हा के मुताबिक अर्केडिया होटल में कमरा नंबर 205 और 206 में सामान रखा गया था. कमरा नंबर 206 में मंत्री तेज प्रताप यादव रुके हुए थे जबकि 205 में उनके निजी सहायक और सुरक्षाकर्मी रुके हुए थे. शुक्रवार रात में गंगा में नौकायन के बाद मंत्री और उनके साथी होटल पहुंचे, जब दोनों कमरों का सामान रिसेप्शन पर रखा हुआ था. होटल कर्मचारियों से पूछताछ करने पर पता चला कि होटल के जीएम संजय कुमार के कहने पर ऐसा किया गया था.
 

इस बारे में होटल कर्मचारियों से बातचीत करने पर पता चला कि होटल के जीएम संजय कुमार ने कहने पर यह किया गया था. घटना के बाद मंत्री, उनके निजी सहायक और सुरक्षा कर्मचारी अपनी कार में सामान के साथ वहां से चले गए.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

इस संबंध में डीसीपी काशी बनारस गौतम ने बताया कि होटल प्रबंधन के अनुसार दोनों कमरों को ऑनलाइन किसी अन्य व्यक्ति ने बुक किया था. जबकि मंत्री और उनके सहायक ने इस कमरे को बुक नहीं कराया था, लेकिन उन्होंने अपने सामान को इस कमरे में रख दिया था. इसलिए, उनका सामान निकाल लिया गया. बिना बुकिंग के मंत्री और अन्य व्यक्तियों के सामान को होटल में कैसे रखा गया, इस संबंध में जांच की जा रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜