Neha Singh Rathore: एनकाउंटर वाली पुलिस "UP में का बा...?" वाली गायिका से क्यों डरी!
ADVERTISEMENT
नोटिस में यूपी पुलिस ने लिखा है कि नेहा के इस गीत से समाज में “वैमनस्य और तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है.” नेहा से तीन दिन में इस गीत को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
नोटिस में यूपी पुलिस ने लिखा है कि नेहा के इस गीत से समाज में “वैमनस्य और तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है.” नेहा से तीन दिन में इस गीत को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
Neha Singh Rathore: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने नोटिस भेजा है. नेहा राठौर ने हाल ही में “यूपी में का बा” करके एक गीत गया गाया था. इस गीत में नेहा ने कानपुर देहात में हुए बुल्डोज़र एक्शन और उसमें जल कर मरी मां-बेटी को लेकर यूपी सरकार पर तंज कसा था. इस नोटिस में यूपी पुलिस ने लिखा है कि नेहा के इस गीत से समाज में “वैमनस्य और तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है.” नेहा से तीन दिन में इस गीत को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.पूरी रिपोर्ट जानने के लिए देखें चिराग गोठी और प्रिवेश पांडे की वीडियो.
Neha Singh Rathore: UP Police has sent a notice to folk singer Neha Singh Rathore. Neha Rathore recently sang a song Gaya by doing “UP Mein Ka Ba”. In this song, Neha taunted the UP government regarding the bulldozer action in Kanpur Dehat and the mother-daughter burnt to death in it. In this notice, the UP police has written that Neha's song has created "a situation of disharmony and tension" in the society. Explanation has been sought from Neha regarding this song in three days. To know the complete report, watch the video of Chirag Gothi and Privesh Pandey.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT