Viral Video: धीरेंद्र शास्त्री के भाई का कट्टे से गोली दागते एक और Video Viral,

ADVERTISEMENT

Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri Brother katta viral Video

social share
google news

Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri Brother Video: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई सौरव उर्फ शालिगराम गर्ग का शादी समारोह में धमकाने के बाद एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें वह फायर करता दिख रहा है. यह वीडियो भी उसी अहिरवार परिवार के यहां का है, जहां धमकाने पहुंचे सौरव का वीडियो पहले सामने आया था.

गौरतलब है कि  सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग के खिलाफ दलित उत्पीड़न को लेकर एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है. भीम आर्मी चीफ ने ट्विटर पर लिखा, 'बागेश्वर मामले में पुलिस फौरन अपराधी को गिरफ़्तारी करे। संविधान और कानून को किसी पाखंडी के दरवाजे पर ठिठकना नहीं चाहिए. FIR में गुंडे की भाषा देखिए। इसकी अगर 48 घंटे में गिरफ्तारी न हुई तो हम अगले कदम का ऐलान करेंगे। समाज के सम्मान और स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं होगा.'

दोनों वीडियो छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में 11 फरवरी को हुई अहिरवार समाज की बेटी की शादी के हैं. रविवार को शालिगराम का पहला वीडियो वायरल हुआ। इसमें उसके एक हाथ में सिगरेट और दूसरे में कट्‌टा है. वह दुल्हन के परिजन से गाली-गलौज करके उन्हें धमका रहा है। इस घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की गई थी। पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया और लड़की के पिता के बयान लिए.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜