अतीक पर गोली चलाने वाले आरोपी की चाची ने बताई ये बड़ी बात, कहा 'वो ऐसा नहीं था लेकिन...'
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed Shooters: अतीक हत्याकांड में शामिल आरोपियों में शामिल अरुण मौर्या की चाची से हुई खास बातचीत.
Atiq Ahmed Shooters: अतीक हत्याकांड में शामिल आरोपियों में शामिल अरुण मौर्या की चाची से हुई खास बातचीत.
Atiq Ahmed Shooters: माफिया अतीक अहमद की मौत (Atiq Ahmed Murder) के बाद सनसनी फैल गई है. अब अतीक और अशरफ को भी कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाए जाने की तैयारी की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक हत्या करने वाले आरोपी प्रयागराज (Prayagraj) के एक होटल में रुके थे, वो लोग 48 घंटो तक होटल में रहे. अब पुलिस होटल के स्टाफ से पूछताछ भी कर रही है. आरोपी एक बैग लेकर आए थे, वहीं बाकी का सामान भी होटल में होने की संभावना है. इस मामले में तीन आरोपी शामिल है, आरोपियों में अरुण मौर्या (Arun Maurya), सनि सिंह (Sunny Singh) और लवलेश तिवारी (Lovelesh Tiwari) शामिल हैं. 10 सकेंड में वो 18 गोलियां मारी गई जिसमें 6 से 8 लाख तक की महंगी बंदूक इन आरोपियों के पास थी जिससे शूटआउट किया गया. ऐसे में पुलिस की नजर अब शाइस्ता पर भी रहेगी कि अपने पति को दफनाने के वक्त वो वहां आती है या नहीं. मौजुदा हालात में पुलिस की आरोपियों से पूछताछ चल रही है और अतीक और अशरफ को दफनाने की तैयारी भी चल रही है.
Atiq Ahmed Shooters:इस वीडियो में आरोपी अरूण मौर्या (Arun Maurya) की चाची से बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्हें कोई अंदाजा नहीं था. इसके अलावा अरूण की चाची ने कई ऐसी बातें बताई जिससे बड़े खुलासे हुए. जानने के लिए देखें ये वीडियो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT