Atiq Ahmed Son Asad Encounter News: अतीक को छुड़ाने की प्लानिंग रच रहे थे असद और गुलाम?
ADVERTISEMENT
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए. यूपी के कई बड़े मामलों में अमिताभ (Amitabh Yash) पहले भी बदमाशों पर नकेल कस चुके हैं. देखें Inside Story प्रिवेश पांडे और चिराग गोठी
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए. यूपी के कई बड़े मामलों में अमिताभ (Amitabh Yash) पहले भी बदमाशों पर नकेल कस चुके हैं. देखें Inside Story प्रिवेश पांडे और चिराग गोठी
Asad Encounter: यूपी एसटीएफ (UP STF) ने आज झांसी (Jhansi) में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर (Encounter) किया है. डिप्टी एसपी नवेंदु (Deputy SP Navendu ) और डिप्टी एसपी विमल (Deputy SP Vimal) के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश ने बताया है कि दोनों आरोपियों को जिंदा पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए. यूपी के कई बड़े मामलों में अमिताभ (Amitabh Yash) पहले भी बदमाशों पर नकेल कस चुके हैं. देखें Inside Story प्रिवेश पांडे और चिराग गोठी
Asad Encounter: UP STF has done an encounter of Mafia Atiq Ahmed's son Asad and shooter Ghulam in Jhansi today. The UP STF team led by Deputy SP Navendu and Deputy SP Vimal carried out the operation. STF ADG Amitabh Yash has told that an attempt was made to capture both the accused alive, but they opened fire on the police team. Both were killed in retaliatory action by the police. In many big cases of UP, Amitabh Yash has already cracked down on miscreants. Watch Inside Story Privesh Pandey and Chirag Gothi
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT