AHMEDABAD ROAD ACCIDENT: AMTS बस ने अपने पहिए से स्कूटी ड्राइवर का सिर कुचलते हुए स्कूटी के परखच्चे उड़ा दिए!

ADVERTISEMENT

AHMEDABAD ROAD ACCIDENT: AMTS बस ने अपने पहिए से सिर कुचलते हुए स्कूटी के परखच्चे उड़ा दिए!

social share
google news

AHMEDABAD ROAD ACCIDENT: इस सीसीटीवी फुटेज को जब आप देखेंगे तो आपको सबकुछ बिल्कुल नॉर्मल लगेगा..लेकिन रूकिए ज़रा..जैसे जैसे फुटेज आगे बढ़ेगा आपको कुछ ऐसा दिखेगा जिसे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगें. BLUE रंग की स्कूटी पर लाल रंग का टीशर्ट पहने हुए एक शख्स रोड क्रॉस कर रहा होता है और तभी एक लाल रंग की AMTS बस टक्कर मारकर उस शख्स को रौंदते हुए उसके स्कूटी के परखच्चे उड़ाते हुए बेबाक तरीके से बिना रुके सीधे निकल जाती है. इस सीसीटीवी फुटेज में आपको एक और चीज देखने को मिलेगी वो ये कि बस के ड्राइवर को तो ज़रा भी डर नहीं था साथ ही साथ उस रोड पर जहां इतना दर्दनाक ACCIDENT हुआ वहां पर जो लोग अपनी महंगी महंगी गाड़ियों से आ रहे उन्हें भी इतनी शर्म नहीं कि रुककर कोई AMBULANCE को ही बुला दें. आपको ये भी बता दें कि अहमदाबाद में पिछले पांच सालों में AMTS बस से 1215 एक्सीडेंट हुए है जिनमें 56 लोगो की मौत हो चुकी है. देखिए ये पूरी वीडियो.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜