UP News : साइबर ठगों ने पुलिसकर्मी को बनाया निशाना, लूटे कई हजार

PTI

18 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)

Uttar Pradesh News: आगरा में (Agra) साइबर ठगों (Cyber Crime) ने पुलिसकर्मी को बनाया निशाना, पुलिस वालों से करीब 70 हजार रुपये ठगे.

CrimeTak
follow google news

Uttar Pradesh News: आगरा (Agra) में पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी को साइबर ठगों (Cyber Crime) ने अपना शिकार बनाया और उससे 70 हजार रुपये से अधिक की रकम ठग ली। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद दो लाख रुपये की मांग की गयी, जिससे परेशान होकर पुलिसकर्मी ने थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया है।

शिकायत के मुताबिक, पिछले साल 20 दिसंबर की शाम को व्हाट्सऐप पर एक कॉल आई, जिसे उठाने पर दूसरी ओर एक लड़की निर्वस्त्र हो गई और कुछ देर में कॉल कट गयी। इसके बाद साइबर अपराधियों ने पुलिसकर्मी को धमकाकर पैसे वसूल किए। इतना ही नहीं एक फर्जी आईपीएस अधिकारी ने उसे गिरफ्तार कराने और नौकरी जाने का डर दिखाया।आरोपियों द्वारा बार-बार पैसे मांगे जाने से परेशान होकर पुलिसकर्मी हरिराम शर्मा ने थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp