यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के चौपर की इस वजह से कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Emergency landing of UP CM Yogi Adityanath's chopper: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के चौपर की इमरजेंसी लैंडिंग, टकराया पक्षी

CrimeTak

26 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

Emergency landing of UP CM Yogi Adityanath's chopper: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के चौपर की इमरजेंसी लैंडिंग, टकराया पक्षी.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) के चॉपर की वाराणसी (Varanasi) में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. बताया जा रहा है कि पक्षी से हेलिकॉप्टर के टकराने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) की गई है. फिलहाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि विशेष विमान से सीएम योगी आदित्यनाथ अब लखनऊ (Lucknow) के लिए रवाना होंगे.

UP CM Yogi Adityanath's: बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे थे. यहां से लखनऊ के लिए उड़ाने भरने के बाद उनका हेलिकॉप्टर एक पक्षी से टकरा गया. इसके बाद हेलिकॉप्टर में मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने सीएम योगी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी कराई गई.

जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद योगी आदित्यनाथ वाराणसी के सर्किट हाउस में कुछ देर के लिए ठहरे थे. बताया जा रहा है कि सीएम योगी स्टेट प्लेन के जरिए अब लखनऊ के लिए रवाना होंगे. लखनऊ में योगी आदित्यनाथ कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

पटना में विमान के टकराने के बाद कराई गई थी इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि हाल ही में पटना में स्पाइस जेट के विमान की इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई थी. पक्षी से विमान के टकराने के बाद विमान में आग लग गई थी. इसके बाद दिल्ली जा रही इस विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया था. इस विमान में 185 लोग सवार थे. उधर, आग लगने के बाद पायलट्स ने सूजबूझ दिखाते हुए विमान की पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी.

    follow google newsfollow whatsapp