
आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
UP Zomato Boy : यूपी की राजधानी लखनऊ में अजीबोगरीब घटना सामने आई। यहां Zomato के डिलिवरी बॉय ने दलित होने पर डिलिवरी नहीं लेने और पिटाई करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है , लेकिन पुलिस का कहना है कि आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है।
UP Crime News : लखनऊ के आशियाना में Zomato डिलिवरी बॉय विनीत रावत के मुताबिक, शनिवार रात वो आशियाना में ही एक डिलिवरी देने के लिए गया था। जब वो डिलिवरी वाली जगह पहुंचा तो ऑर्डर देने वाले अजय सिंह घर से निकले। बातों बातों में पता चला कि डिलिवरी बॉय दलित है। आरोप है कि इसके बाद अजय ने खाने का पैकेट यह कहकर फेंक दिया कि दलित का छुआ नही खाएंगे।
Crime News India : विनीत का आरोप है कि इसके बाद अजय ने उस पर पान मसाला थूक दिया। उसकी पिटाई की गई। इस मामले में उसने पुलिस में शिकायत दी है। इस सिलसिले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है। शिकायतकर्ता की बातों में कुछ विरोधाभास सामने आया है। तफ्तीश जारी है।