संदेशखाली में सीबीआई की बड़ी छापेमारी, भारी मात्रा में गोला बारुद बरामद, मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा

TANSEEM HAIDER

26 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 26 2024 6:10 PM)

संदेशखाली में छापेमारी के दौरान एक टीएमसी नेता के रिश्तेदार के आवास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

CrimeTak
follow google news

CBI News: सीबीआई संदेशखाली में एक ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों का दावा है, एजेंसी ने एक टीएमसी नेता के रिश्तेदार के आवास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। आज केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ 10 सदस्यों वाली सीबीआई की एक टीम संदेशखाली ब्लॉक के सरबेरिया इलाके में पहुंची और आवास पर तलाशी अभियान चलाया। हथियार, गोला-बारूद और बमों की बरामदगी के बाद एनएसजी का बम दस्ता संदेशखाली स्थित स्थान पर पहुंच गया है। तलाश अभी भी जारी है।

भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

यह भी पढ़ें...

सूत्र का कहना है, यह आवास संदेशखाली में अगरघाटी ग्राम पंचायत के हफीजुल खान नामक स्थानीय टीएमसी पंचायत सदस्य के एक रिश्तेदार का है। सूत्र का कहना है, घर के अंदर कई बम रखे हुए थे. गुप्त सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद सीबीआई उस स्थान पर पहुंची. बमों का पता लगाने के लिए बम स्कैनर डिवाइस लाया गया है।

    follow google newsfollow whatsapp