Afghanistan-Taliban Crisis : आतंकी संगठन है तालिबान, FACEBOOK, INSTAGRAM और WHATSAPP पर बैन : फेसबुक प्रवक्ता

SUNIL MAURYA

17 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

Afghanistan Taliban Crisis: Taliban is Terrorist organization, banned FACEBOOK, INSTAGRAM and WHATSAPP: Facebook spokesperson Taliban latest news

CrimeTak
follow google news

सोशल मीडिया फेसबुक (Facebook) ने तालिबान को बैन कर दिया है. फेसबुक के प्लैटफॉर्म पर तालिबान की तरफ से जारी किसी मैसेज को पोस्ट नहीं किया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि तालिबान को फेसबुक प्रवक्ता ने अमेरिकी कानून का हवाला देते हुए एक आतंकी संगठन करार दिया है.

फेसबुक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि तालिबान के आतंकी संगठन है इसलिए फेसबुक पर उसे कोई सर्विस नहीं मिलेगी. इसके अलावा, फेसबुक के इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर भी तालिबानी सदस्यों को बैन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

फेसबुक की तरफ से जारी बयान में ये कहा गया है कि हमारी नीतियों के मुताबिक आतंकी संगठन को किसी भी कीमत पर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर जगह नहीं दी सकती है. ऐसे में तालिबान या इससे जुड़े किसी भी अकाउंट, पोस्ट या फिर किसी भी तरह के वीडियो या मैसेज को फेसबुक पर दिखाया नहीं जाएगा. तालिबान नाम से जुड़े किसी भी अकाउंट ऑटोमेटिक ब्लॉक कर दिए जाएंगे.

फेसबुक ऐसे करेगा तालिबानियों की पहचान

तालिबानी संगठन के मैसेज की फेसबुक कैसे करेगा पहचान, इस सवाल के जवाब में फेसबुक प्रवक्ता ने बताया कि इसके लिए एक टीम बनाई गई है. इस टीम में अफ़ग़ानिस्तान मामलों के एक्सपर्ट शामिल हैं. उन लोगों को स्थानीय भाषा पश्तो और डारी की जानकारी है. ऐसे में अगर कोई तालिबानी समर्थित कोई पोस्ट करता है या फिर वीडियो जारी करता है तो तुरंत उसकी जानकारी मिल जाएगी. जिसके आधार पर उसे बैन कर दिया जाएगा.

इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर भी बैन

फेसबुक प्रवक्ता ने ये भी बताया कि तालिबान संगठन के लिए ये नियम हमारे सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लागू होगा. जिसमें वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम भी शामिल है. यानी फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर भी तालिबान का कोई मैसेज जारी होगा तो उसकी पहचान कर तुरंत उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा. हालांकि, अभी पता चला है कि तालिबानी वॉट्सऐप का प्रयोग काफी कर रहे हैं

    follow google newsfollow whatsapp