करीब 20 साल बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना लौटी, यूएस आर्मी के अंतिम तीन C-17 विमान भी अफगानिस्तान से लौटे

CHIRAG GOTHI

31 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

20 सालों के बाद आख़िरकार American सेना अफ़ग़ानिस्तान से अपने देश लौटी, Kabul airport से देर रात अंतिम तीन C-17 विमानों ने भरी उड़ान, Read more latest Afghanistan crisis and crime news in Hindi on CrimeTak

CrimeTak
follow google news

आखिरकार अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना वापस अपने देश लौट गई । अमेरिकी सेना के अंतिम तीन सी-17 विमानों ने देर रात काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी और इसके साथ ही अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य अभियान का अंत हो गया।

समाचार एजेंसियों के मुताबिक न्यूजवीक के संपादक नावीद जमाली ने ट्वीट कर कहा कि युद्ध का अंत हो गया है, अंतिम विमान ने उड़ान भर ली है। वहीं, सीएनएन के रिपोर्टर ने कहा कि अमेरिका के अंतिम तीन सी-17 विमानों ने हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भर ली है। ये अफगानिस्तान में अमेरिका की मौजूदगी का अंत हो सकता है. वहीं, आरटी के मुराद गजदिएव ने ट्वीट कर कहा युद्ध का अंत हो गया है। अमेरिका के बचे सैनिक अभी काबुल एयरपोर्ट से निकले हैं। पेंटागन ने अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने की पुष्टि की है। काबुल से अमेरिकी सैनिकों के निकलने के बाद तालिबानियों ने हवा में गोलियां दाग कर जीत का जश्न भी मनाया। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहले यह बात कही थी कि 30 अगस्त तक अमेरिकी सेना अफगानिस्तान छोड़ देगी

यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp