कुपवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया, मुठभेड़ जारी

PTI

19 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:20 PM)

कुपवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया, मुठभेड़ जारी

CrimeTak
follow google news

Lashkar-e-Taiba terrorist killed in Kupwara: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकरी दी।

अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी शौकत अहमद शेख से मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा कुपवाड़ा के लोलाब क्षेत्र में अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद मुठभेड़ छिड़ गई।

यह भी पढ़ें...

कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने ट्वीट किया कि विभिन्न स्थानों की तलाशी के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाईं, जिस पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।

पुलिस ने कहा, ‘‘गिरफ्तार आतंकवादी भी फंस गया।’’ अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में मुठभेड़ अभी जारी है ।

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार के मुताबिक, मारे गए आतंकवादी की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था।

कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘गिरफ्तार किए गए आतंकवादी के साथ-साथ दो-तीन और आतंकवादी इस मौजूदा मुठभेड़ में फंसे हुए हैं।’’

    follow google newsfollow whatsapp