मेरी कहानी : कोई ऐसा दर्द या कहानी जिसे ना कह पाते हैं, ना छुपा सकते हैं तो हमसे शेयर करें

SUNIL MAURYA

13 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

कोई ऐसा दर्द या दिल की बात जो किसी से ना कह पाते हैं और ना छुपा पाते हैं, तो My Story में शेयर करें Share my Story or my confession or I confess with crime tak website

CrimeTak
follow google news

My Story : हर किसी की ज़िंदगी में दर्द से लिपटी कुछ कहानियां होती हैं. कहानियां ऐसी जिसे हम कह नहीं पाते हैं. और ना ही किसी से शेयर कर पाते हैं. कई बार तो दर्द में लिपटी उन कहानियों को हम जेहन में दफ़्न कर देते हैं.

उस दर्द को ना हम किसी से कह पाते हैं और ना ही भुला पाते हैं. लेकिन बार-बार वही दर्द हमारे मन को कचोटता रहता है. दिल में एक टीस भी होती है. वो टीस कई बार हमें ना सोने देती है और ना जागने देती. कई बार हम मुस्कुराते हैं लेकिन दिलोदिमाग में उसकी बेचैनी रहती है. कई बार हम गुमसुम हो जाते हैं. तो कई बार आंखें नम हो जाती है.

यह भी पढ़ें...
इन बातों को मन में रखने से दुख हल्का नहीं होता है. और ना कम होता है. बल्कि उसका बोझ बढ़ ही जाता है. ऐसे में मनोचिकित्सक ये राय देते हैं कि ऐसी बातों को अपने किसी ऐसे दोस्त से शेयर करना चाहिए जो आपके दर्द को समझ सके. महसूस कर सके. लेकिन कई बार वैसे दोस्त भी हमें नहीं मिलते हैं. ऐसे में वो लोग क्या करें? किसे बताएं?

ऐसे ना जाने कितने सवाल मन में आते हैं. इसीलिए CRIME TAK ने नए साल में एक नई उम्मीद शुरू की है. ये जानते हुए कि हम आपके दर्द को कम नहीं कर सकते. ना ही उस दुख का सीधे हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन उस दर्द को शेयर करने का जरिया ज़रूर बन सकते हैं.

क्योंकि मनोचिकित्सक ये मानते हैं कि अगर आप उसे कहीं शेयर करें तो पहले से काफी हद तक बेहतर महसूस करेंगे. इसलिए आप अपनी आपबीती हमसे खुलकर शेयर करें. अपनी कहानी बताएं...मेरी कहानी यानी अपनी कहानी. यहां हम आपकी पहचान उजागर नहीं करेंगे.

मतलब, आपका नाम या पता या आपसे जुड़ी कोई पर्सनल जानकारी हम CRIME TAK पर शेयर नहीं करेंगे. अगर आप खुद ये कहेंगे कि हमारा नाम या पहचान बताएं, तभी हम आपकी डिटेल शेयर करेंगे. इसलिए आप क्राइम तक के मेरी कहानी (MY STORY) सेक्शन में शामिल होकर अपने दिल की बात कह सकते हैं.

आपको क्या करना है?

अगर आप कोई कहानी या आपबीती शेयर करना चाहते हैं या फिर चाहती हैं, तो आप अपनी पहचान बताए बिना भी हमें ईमेल कर सकते हैं. अगर आप कोई घटना या किसी ऐसी बात जो किसी और तक पहुंचाना चाहते हैं तो उसे भी आप शेयर कर सकते हैं, जिसकी वजह से आप काफी समय से परेशान हैं.

आप चाहें तो हिंदी में टाइप कर भेजें या फिर आप चाहें तो कागज पर लिखकर उसकी फोटो खींचकर भी भेज सकते हैं. एक बार उसे हम वेरिफाई कर Crimetak.in वेबसाइट पर पब्लिश करेंगे.

आप हमें crimetak@aajtak.com पर ईमेल भेज सकते हैं. उस ईमेल के सब्जेक्ट में My Story या My Confession जरूर लिखें. तभी हम उस स्टोरी को चेककर पब्लिश कर सकेंगे.

    follow google newsfollow whatsapp