UP Viral News : कुशीनगर में फहरा दिया पाकिस्तानी झंडा, घर में ही सिला था, अब हुआ गिरफ्तार
Uttar Pradesh KushiNagar News : कुशीनगर में एक युवक ने भारतीय झंडे की जगह पाकिस्तान (Pakistan Flag) का झंडा फहराया. आरोपियों ने पाकिस्तानी झंडे की घर पर ही सिलाई की थी.
ADVERTISEMENT
UP Kushinagar News : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले एक युवक ने अपने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा फहरा दिया. पुलिस प्रशासन को पता चलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच के बाद 21 साल के रफीक, रफीक की बुआ शहनवाज और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया.
हर घर तिरंगा की पहल से जहां हर छत पर तिरंगा दिख रहा था, वहीं ये एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जिसमें एक शख्स ने भारत की जगह पाकिस्तान का झंडा अपनी छत पर फहरा दिया. आसपास के लोगों को जब पता चला तो उन्होंने पुलिस को खबर दी. पुलिस ने तुरंत ही आरोपी के घर जाकर पाकिस्तान का झंडा उतारा और आरोपी को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक बेदुपार मुस्तकिल गांव का रहने वाला सलमान है. उसी ने ये शर्मनाक काम किया है. उसके घरवालों के मना करने पर भी सलमान नहीं माना और अपनी छत पर पाकिस्तान का झंडा फहरा दिया.
ADVERTISEMENT
UP, Kushinagar: 'Rafiq' hoisted Pakistan Flag on his house. UP Police arrested him for disturbing harmony.
— Arun Pudur 🇮🇳 (@arunpudur) August 13, 2022
I request @myogiadityanath ji to deport him with his family to Pakistan. I am willing to pay for their tickets to Pakistan.pic.twitter.com/ZmHvsHyMxA
पाकिस्तान का झंडा आया कहां से?
आरोपी की बुआ शहनवाज का कहना है कि पाकिस्तान का झंडा उन्होंने घर में सिला क्योंकि सब अपने घरों में झंडे लगा रहे थे और शहनवाज को इस्लामिक झंडा लगाना था. उनका कहना ये भी है कि अच्छा लगने के लिए ये झंडा सिला था और अब वो माफी मांग रहीं हैं कि उनसे गलती हो गई.
ADVERTISEMENT
पुलिस अधिकारी रितेश सिंह का कहना है कि मामले का तुरंत पता चलते ही फौरन झंडा हटाया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं दीपिका शर्मा ने लिखी है.
ADVERTISEMENT