Viral News: चुनाव में उतरेगी फेमस पॉर्न स्टार, कहा- 'सेक्स सब करते हैं, बस मैं कैमरे के सामने करती हूं'
Porn Star Bianca Naldy in Election: ब्राजील की एक फेमस पॉर्न स्टार (Porn star) भी भी चुनाव लड़ने वाली हैं. एडल्ट फिल्मों (Adult films) में काम करने वाली स्टार बियांका नाल्दी (Porn Star Bianca Naldy)
ADVERTISEMENT
Porn Star News: ब्राजील (Brazil) में इस साल के अंत में चुनाव (Elections) होने हैं. इस चुनाव में ब्राजील की एक फेमस पॉर्न स्टार (Porn star) भी भी चुनाव लड़ने वाली हैं. क्रिश्चन लेबर पार्टी से वह इस चुनाव में उतरना चाहती हैं. एडल्ट फिल्मों (Adult films) में काम करने वाली स्टार बियांका नाल्दी (Porn Star Bianca Naldy) ने राजनीति में उतरने और चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि ईसाई मतदाताओं को उनके पुराने काम से किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
अपने काम को लेकर आलोचना का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सेक्स एक पवित्र काम है, इससे लाभ उठाना प्रासंगिक नहीं है. उन्होंने कहा, ‘सेक्स ईश्वर ने दिया है. ईश्वर ही हैं जिन्होंने सेक्स को बनाया. यहां तक कि जानवरों को भी इसकी जरूरत होती है. बहुत से लोग हैं जो पाखंड करते हैं और मेरे काम को लेकर मेरी आलोचना करते हैं.
जो पाखंड करते हैं और मेरे काम को लेकर मेरी आलोचना करते हैं. सेक्स हर कोई करता है, बस अंतर इतना है कि मैं कैमरे के सामने करती हूं.'
ADVERTISEMENT
नाल्दी रियो डि जेनेरियो से क्रिश्चन लेबर पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की योजना बना रही हैं. हालांकि वह एक इंजील ईसाई हुआ करती थीं, लेकिन अब वह किसी विशेष धार्मिक सिद्धांत का पालन नहीं करती हैं.
क्रिश्चन लेबर पार्टी ब्राजील की दक्षिणपंथी पार्टी मानी जाती है. इसकी विचारधारा ईसाई लोकतंत्र, रूढ़ीवादी उदारवाद और श्रमवाद है. पांच साल पहले बियांका नाल्दी पॉर्न इंडस्ट्री में आई थीं. लेकिन पॉर्न स्टार बनने से पहले वह एक नर्स टेक्नीशियन थीं.
पॉर्नस्टार बियांका नाल्दी ने हाल ही में अपने राजनीतिक झुकाव को लेकर एक पॉडकास्ट में बताया. पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर मुझे निमंत्रण मिलेगा तो मैं जरूर पॉलिटिक्स में जाऊंगी.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि बाद में मुझे एक कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ने का भी ऑफर मिला और मैंने इसे स्वीकार कर लिया, क्योंकि राजनीति हमारे जीवन का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आज महंगाई इतनी ज्यादा है कि 100 ब्राजीलियन रियाल में कुछ नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि चुनाव में वह परिवार, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों की भलाई के मुद्दे पर वोट मांगेंगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT