Odisha : अपनी ही बेटे को कुछ इस तरह से सजा दी कि उसकी मौत हो गई!

ADVERTISEMENT

Odisha : अपनी ही बेटे को कुछ इस तरह से सजा दी कि उसकी मौत हो गई!
social share
google news

ओडिशा (Odisha) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक आदमी ने अपने बेटे के पहले हाथ-पैर बांधे और फिर चिलचिलाते धूप में छोड़ दिया। इससे उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस (Police) के मुताबिक, मृतक का अपनी पत्नी और मां के साथ व्यवहार अच्छा नहीं था। वो उनके साथ मारपीट करता था। आए दिन पिता से भी उसका झगड़ा होता रहता था। इन सभी बातों से परेशान होकर आरोपी ने ये कदम उठाया।

ये घटना क्योंझर जिले (District) के सनमासिनबिला गांव की है। मृतक की पहचान सुमंत नायक के रूप में हुई है। रविवार को पनुआ ने बेटे सुमंत के हाथ-पैर बांध दिए और चिलचिलाती धूप में दोपहर 2 बजे उसे बाहर छोड़ दिया, जिसकी वजह से धूप में उसकी मौत हो गई। पुलिस को मामले की इत्तिला दी गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम (postmortem)के लिए भेज दिया। हालांकि अभी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए है। क्या जो बात आरोपी की पत्नी और बहू कह रहे हैं, उसमें सत्यता है या नहीं ?

ADVERTISEMENT

NOTE : ये खबर CRIME TAK के साथ इंटर्नशिप कर रहीं Megha Rustagi ने लिखी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜