मालगाड़ी में पहिये के पास रॉड से लटका हुआ कर रहा था सफर, उसे उतारा गया तब सच आया सामने

ADVERTISEMENT

मालगाड़ी में पहिये के पास रॉड से लटका हुआ कर रहा था सफर, उसे उतारा गया तब सच आया सामने
social share
google news

Jharkhand Crime: ट्रेन (Train) का सफर तो सब करते हैं और उसका लुत्फ भी उठाते हैं लेकिन हर कोई रेलगाड़ी में बाकायदा बैठकर ही सफर करता है, या जहां बैठने की जगह होती है वहीं पर वो बैठता है या लेटता है। लेकिन रेलवे पुलिस (Railway Police) ने झारखंड (Jharkhand) में एक ऐसा मुसाफिर पकड़ा जो न तो मुसाफिर गाड़ी के ऊपर बैठा था और न ही उस जगह बैठा था जहां बैठा जा सकता है।

बल्कि वो मालगाड़ी में डिब्बे के नीचे लगे रॉड में बैठकर सफर कर रहा था, यानी वो जगह जहां से पहिये जुड़े होते हैं। इस अनोखे मुसाफिर की ये तस्वीरें जैसे ही सामने आईं तो सोशल मीडिया पर छा गईं।

हर कोई एक नज़र इस मुसाफिर को नजदीक से न सिर्फ देखना चाहता है बल्कि इस बात को समझना भी चाहता है कि आखिर वो ऐसी खतरनाक जगह पर बैठकर ट्रेन का सफर क्यों कर रहा था।

ADVERTISEMENT

झारखंड में मालदा रेल मंडल के तहत मिर्जा चौकी पश्चिमी रेलवे फाटक के पास एक चलती हुई मालगाड़ी में नीचे लगे रॉड में लटके हुए एक इंसान को देखा गया। उसे रेलवे फाटक पर काम करने वाले कर्मचारी पोटर सोनू सिंह ने सबसे पहले देखा और देखते ही ट्रेन के ड्राइवर को लाल झंडी दिखा दी।

Jharkhand Anokha Crime: मालगाड़ी के ड्राइवर को खतरे की झंडी नज़र आते ही उसने फौरन गाड़ी को ब्रेक लगा दिया। गाड़ी रुकी तो सोनू सिंह लपककर गाड़ी के उस हिस्से में जा पहुँचा जहां उसने एक शक्स को डिब्बे के नीचे पहिये के पास एक रॉड से लटके हुए देखा था। सोनू सिंह ने आस पास के ग्रामीणों की मदद से दुर्घटना होने से पहले ही उस शख्स को वहां से बाहर निकाल लिया और उसे बचा लिया।

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि मिर्जा चौकी रेलवे रैक लोडिंग प्यांट से स्टोन चिप्स लोड कर द़ोपहर के समय मालगाड़ी चलकर पश्चिम की ओर भागलपुर जा रही थी। तभी मिर्जा चौकी रेल गेट पर कार्यरत रेल कर्मी सोनु सिंह की नजर मालगाड़ी के निचले हिस्से के पहिया के बगल में पड़ी। तो वहां एक शक्स को लटके हुए देखा था।

ADVERTISEMENT

Jharkhand Anokha Crime: उस रेल कर्मी ने फौरन गाड़ी रुकवाई और उस रॉड में लटके हुए शख्स को नीचे उतारा। जब उस आदमी को उतारा गया तब लोगों को समझ में आया कि वो नशे की हालत में ट्रेन के उस हिस्से में जाकर बैठ गया था और उसी लटकी हुई हालत में सो गया था। और इसी बीच ट्रेन चल दी।

नशे की हालत में होने की वजह से वो इतने होश में भी नहीं था कि वो अपना नाम तक बता सके। गनीमत इस बात की रही कि रेल कर्मी की वक़्त रहते नज़र पड़ गई और उसने ट्रेन को रुकवा कर उसे बचा लिया। उसे जब ट्रेन से निकाल लिया गया तो उसकी हालत को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं।

बहरहाल पुलिस अब उसका नशा उतारने में लगी है ताकि उसकी पहचान हो सके और इस सच का पता चल सके कि आखिर वो मालगाड़ी में पहिये के पास बैठकर सफर करने को क्यों रॉड पर लटक गया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜