Denmark Firing: डेनमार्क के कोपेनहेगन के एक शॉपिंग मॉल में गोलीबारी, तीन की मौत, हमलावर गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Denmark Firing: डेनमार्क के कोपेनहेगन के एक शॉपिंग मॉल में गोलीबारी, तीन की मौत, हमलावर गिरफ्तार
social share
google news

Denmark Firing: यूरोपीय देश डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन के एक मॉल में गोलीबारी हुई है. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि मॉल में फायरिंग होते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग बाहर भागने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन से चार राउंड फायरिंग हुई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इस मॉल के आसपास न घूमें.

अमेरिका के टेक्सास में फायरिंग, दो लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

फायरिंग की घटना में घायलों को इलाज के लिए कोपेनहेगन के एक बड़े हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक करीब तीन लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं, इस पूरी घटना पर कोपेनहेगन की मेयर सोफी हेस्टॉर्प एंडरसन ने कहा, 'यह घटना चौंकाने वाली और बेहद गंभीर मामला है.'

अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas) में फायरिंग (Firing) से हड़कंप मच गया. डलास फोर्ट ( Dalus Fort ) इलाके में एक बंदूकधारी ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. हमले की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया. हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग की, लेकिन हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली.

ADVERTISEMENT

NOTE : ये खबर CRIME TAK के साथ इंटर्नशिप कर रहीं Shruti Upadhyay ने लिखी है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜